वार्ड नंबर 22 के जयप्रकाश राय उर्फ वकील राय एवं जेपी कॉलोनी के राजाराम मंडल शामिल
Advertisement
दो अपराधियों पर लाया गया सीसीए का प्रस्ताव
वार्ड नंबर 22 के जयप्रकाश राय उर्फ वकील राय एवं जेपी कॉलोनी के राजाराम मंडल शामिल मधुबनी :नगर थाना क्षेत्र के दो कुख्यात अपराधियों पर सीसीए का प्रस्ताव लगाया गया है. वार्ड नंबर 22 के जय प्रकाश राय उर्फ वकील राय एवं जेपी कॉलोनी के राजाराम मंडल पर पुलिस अधीक्षक के रिपोर्ट पर जिला पदाधिकारी […]
मधुबनी :नगर थाना क्षेत्र के दो कुख्यात अपराधियों पर सीसीए का प्रस्ताव लगाया गया है. वार्ड नंबर 22 के जय प्रकाश राय उर्फ वकील राय एवं जेपी कॉलोनी के राजाराम मंडल पर पुलिस अधीक्षक के रिपोर्ट पर जिला पदाधिकारी ने सीसीएलगाया है. जयप्रकाश राय उर्फ वकील राय आपराधिक गतिविधियों में काफी दिनों से शामिल हैं. उस पर नगर थाना क्षेत्र में नगर थाना कांड संख्या 299/17 में धारा 272, 273 एवं 30 ए उत्पाद अधिनियम पर मामला दर्ज है. उन पर इसी थाना में 165/18 में भी इसी धारा में मामला दर्ज है. इस पर अन्य अपराधी पर दबंग लोगों से इनका संबंध बताया गया है. ये स्थानीय लोगों को भयभीत कर रहे हैं.
वहीं राजाराम मंडल पर नगर थाना में 6 मामले दर्ज हैं. नगर थाना कांड संख्या 17/10 में धारा 457, 380, नगर थाना कांड संख्या 33/10 में धारा 457, 380 नगर थाना में 103/10 में धारा 379, नगर थाना में 148/10 में धारा 379 नगर थाना में 26/11 कांड संख्या में धारा 20, 21, 22 एन डीपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. राजाराम मंडल का आपराधिक इतिहास पुराना है. इन पर अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 2 (डी)(1) के अंतर्गत असामाजिक तत्व मानते हुए सीसीए का प्रस्ताव लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement