19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इको पार्क में शिक्षिका व उसके पति पर हमला

धक्का देकर झील में फेंकने की कोशिश का आरोप खाने के साथ ड्रिंकिंग वॉटर का मूल्य अधिक लेने का आरोप कीमत पूछने के दौरान ही बढ़ा विवाद, फिर किया गया हमला कोलकाता : इको पार्क के एक रेस्तरां में खाने के दौरान भोजन और ड्रिंकिंग वाटर के मूल्य को लेकर हुए विवाद के दौरान एक […]

धक्का देकर झील में फेंकने की कोशिश का आरोप

खाने के साथ ड्रिंकिंग वॉटर का मूल्य अधिक लेने का आरोप
कीमत पूछने के दौरान ही बढ़ा विवाद, फिर किया गया हमला
कोलकाता : इको पार्क के एक रेस्तरां में खाने के दौरान भोजन और ड्रिंकिंग वाटर के मूल्य को लेकर हुए विवाद के दौरान एक शिक्षिका और उसके पति पर हमला किया गया. आरोप है कि रेस्तरां के कर्मचारियों ने मिलकर दंपती को मारते-पीटते हुए पास की झील में फेंकने की कोशिश की. किसी तरह से पास के लोगों के हस्तक्षेप से मामले को शांत कर दोनों को बचाया गया. पूरी घटना को लेकर पीड़ित दंपती ने न्यूटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, घटना रविवार की है. पीड़ित दंपती का नाम रवीना घोष और विश्वजीत घोष है. दोनों सोनारपुर के रहनेवाले हैं. रवीना पेशे से शिक्षिका और विश्वजीत मेडिकल रिप्रजेंटेटिव हैं. दोनों देर शाम घूम कर इको पार्क के रेस्तरां में भोजन का आर्डर दिये थे. इस दौरान भोजन के साथ पानी का बोतल दिया गया था. आरोप है कि बिल पेमेंट के दौरान अधिक बिल लिया गया, जिसका विरोध करने पर ही रेस्तरां के कर्मचारी ने विश्वजीत पर हमला कर दिया.
बचाने गयी शिक्षिका को गाली-गलौज करते हुए धक्का दिया गया. आरोप है कि पति-पत्नी की जम कर पिटाई की गयी और विश्वजीत को पास के झील में फेंकने की कोशिश की गयी. लोगों की मदद से उन्हें बचाया गया. घटना के बाद विश्वजीत अस्वस्थ्य हो गया. उसे एक अस्पताल में ले जाया गया, वहां से फिर एमआर बांगुर ले जाया गया. पूरी घटना के बाद सोमवार को उसने न्यूटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी.
इस पूरी घटना को लेकर हिडको के चेयरमैन देवाशीष सेन ने बताया कि पानी के दाम को लेकर एक विवाद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हिडको की ओर से भी इको पार्क के मैनेजर व रेस्तरां इंचार्ज से पूरे मामले की जानकारी मांगी गयी है. रेस्तरां में लगे सीसीटीवी फूटेज की भी जांच की जा रही है. इस संबंध में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक घटना है. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें