नयी दिल्ली : प्रियंका गांधी को कांग्रेस में पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंप रखी है जिससे लोकसभा चुनाव में सबकी नजर प्रदेश पर टिक गयी है. इसके साथ ही प्रियंका के चुनाव लड़ने या ना लड़ने पर बहस जारी है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में चर्चा है कि प्रियंका वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकतीं हैं. इस संबंध में जब प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा से सवाल किया गया तो वे इसका जवाब घुमा-फिरा कर देते नजर आये लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने यह जरूर बता दिया कि प्रियंका इसके लिए तैयार हैं. वाड्रा ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, हम उसे निभाने का काम करेंगे.
एक निजी न्यूज चैनल ने जब रॉबर्ट वाड्रा से सवाल किया कि जनता नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी में से किसके वादों पर भरोसा करेगी… तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हमलोग मेहनत कर रहे हैं और जनता बदलाव चाहती है. इस बार कांग्रेस पार्टी की जीत होगी क्योंकि हम लगन और मेहनत के साथ काम में लगे हुए हैं.
रॉबर्ट वाड्रा से जब सवाल किया गया कि क्या प्रियंका गांधी वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी ?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसके लिए पूरी मेहनत से लड़ेंगे और काम पूरा करके दिखलाएंगे. हालांकि, इसपर आखिरी फैसला पार्टी करेगी. यदि आपको याद हो तो पिछले दिनों प्रियंका गांधी खुद भी इशारों-इशारों में ही वाराणसी से चुनाव लड़ने के बारे में संकेत दे चुकी हैं.