19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ऐप पर आयोग को मिली आचार संहिता उल्लंघन की 419 शिकायतें

सबसे ज्यादा शिकायतें रांची में दर्ज करायी गयी हैं, जिसका निपटारा 100 घंटों के अंदर कर दिया गया. रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राज्य में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी 419 शिकायतें सी-विजिल ऐप के माध्यम से दर्ज करायी गयी हैं. इनमें 139 मामले […]

सबसे ज्यादा शिकायतें रांची में दर्ज करायी गयी हैं, जिसका निपटारा 100 घंटों के अंदर कर दिया गया.
रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राज्य में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी 419 शिकायतें सी-विजिल ऐप के माध्यम से दर्ज करायी गयी हैं. इनमें 139 मामले सही पाये गये हैं. आचार संहिता के उल्लंघन की सबसे ज्यादा शिकायतें रांची में दर्ज करायी गयी हैं. रांची से मिली 96 शिकायतों में से 30 सही पाये गये.
इसके अलावा बोकारो से 10, चतरा से चार, देवघर से 16, धनबाद से 39, दुमका से 15, पूर्वी सिंहभूम से 36, गढ़वा से 10, गिरिडीह से 25, गोड्डा से 16, गुमला से 10, हजारीबाग से 29, जामताड़ा से 17, खूंटी से 10, कोडरमा से 12, लातेहार से नौ, लोहरदगा से पांच, पाकुड़ से 14, पलामू से 22, रामगढ़ से दो, साहेबगंज से तीन, सरायकेला-खरसावां से आठ, सिमडेगा से छह और पश्चिमी सिंहभूम से पांच शिकायतें दर्ज मिली हैं. शिकायतों का निपटारा 100 घंटों के अंदर कर दिया गया है.
41 एफआइआर अब तक दर्ज किये गये हैं : खियांग्ते ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के 41 एफआइआर अब तक दर्ज किये गये हैं. हजारीबाग में नौ, चतरा में तीन, सरायकेला-खरसांवा में दो, रांची में छह, देवघर में दो, पलामू में दो, गढ़वा में चार, पाकुड़ में एक, पूर्वी सिंहभूम में दो, बोकारो में आठ, गोड्डा में एक और गुमला में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
श्री खियांग्ते ने कहा कि चुनाव के लिए सुविधा पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवारों को नुक्कड़ सभा के आयोजन, प्रचार हेतु वाहन परमिट, हैलीपैड निर्माण, हैलीकॉप्टर लैंडिंग, अस्थायी पार्टी कार्यालय खोलने की स्वीकृति दी जा रही है. सुविधा पोर्टल के माध्यम से अब तक 332 आवेदनों को ऑनलाइन स्वीकृति दी जा चुकी है. आयोग द्वारा मीडिया कर्मियों को भी आदर्श चुनाव आचार संहिता, सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन नंबर एेप, दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं और उसके इस्तेमाल की जानकारी दी जा रही है.
मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्टैटिक व मोबाइल स्क्रीन, सिनेमा हॉल व एलइडी वैन के जरिये प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. मतदाता जागरूकता के लिए स्थानीय स्तर पर तैयार प्रचार सामग्रियों जैसे जिंगल्स, वीडियो क्लिप्स, एेड फिल्म्स को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के फेसबुक पेज, ट्विटर, और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
मतदाताओं को इवीएम-वीवीपैट से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए पूरे राज्य में 647 इवीएम-वीवीपैट स्टैटिक सेंटर बनाये गये हैं. इवीएम-वीवीपैट को प्रदर्शित करने के लिए 1545 मोबाइल वैन का इस्तेमाल हो रहा है. 23,818 चुनावी पाठशाला, विभिन्न संस्थानों में 1140 वोटर अवेयरनेस फोरम और कॉलेज और विद्यालयों में 3547 मतदाता साक्षरता क्लब का गठन भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें