17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के संजय सेठ से ज्‍यादा संपत्ति कांग्रेस के सुबोधकांत के पास, जानें अन्‍य उम्मीदवार के पास कितनी संपत्ति

राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के लिए रांची, खूंटी, कोडरमा व हजारीबाग सीट के लिए उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. नामांकन के समय प्रत्यािशयों ने दायर शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का उल्लेख किया है. इसमें खूंटी सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पास 8.72 करोड़, रांची सीट से सुबोधकांत के पास 4.70 […]

राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के लिए रांची, खूंटी, कोडरमा व हजारीबाग सीट के लिए उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. नामांकन के समय प्रत्यािशयों ने दायर शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का उल्लेख किया है. इसमें खूंटी सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पास 8.72 करोड़, रांची सीट से सुबोधकांत के पास 4.70 करोड़ व कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने 7.85 करोड़ की संपत्ति होने की घोषणा की है.
संजय सेठ के पास 1.40 करोड़ की संपत्ति
रांची : भाजपा के रांची संसदीय सीट के प्रत्याशी संजय सेठ के पास कुल 1.40 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उन्होंने शपथ पत्र में इसका जिक्र किया है. संजय सेठ की सालाना आमदनी में पिछले पांच साल के दौरान करीब नौ गुणा वृद्धि हुई है, जबकि उनकी पत्नी की आमदनी में मामूली वृद्धि हुई है. श्री सेठ ने आयकर रिटर्न में 2013-14 के दौरान वार्षिक आमदनी 2.59 लाख रुपये होने का उल्लेख किया है.
जबकि 2017-18 में उन्होंने अपनी वार्षिक आमदनी 18.06 लाख रुपये दर्शायी है. श्री सेठ के पास 62.57 लाख रुपये मूल्य की चल संपत्ति तथा 40 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है. उनके पास एलएलबी की डिग्री है. कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
सुबोधकांत के पास 4.70 करोड़ की संपत्ति
रांची : रांची सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के पास कुल 4.70 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 2014.15 में उनकी कुल आमदनी 5.18 करोड़ रुपये थी. उन्होंने अपने शपथ पत्र में इस बात का जिक्र किया है. पिछले पांच साल के दौरान सुबोधकांत की आमदनी दोगुनी हुई है, जबकि उनकी पत्नी की आमदनी में मामूली वृद्धि हुई है.
सुबोधकांत के पास 59.39 लाख रुपये की चल संपत्ति है और 1.23 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 77.01 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.80 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. आश्रित के पास 14.12 लाख रुपये की संपत्ति है. सुबोध के पास स्नातक की डिग्री है. उनके विरुद्ध एक आपराधिक मामला विचाराधीन है.
रामटहल के पास 4.59 करोड़ की संपत्ति
रांची : निर्दलीय प्रत्याशी सह वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी के पास कुल 4.59 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 2014 के मुकाबले 2019 में उनकी संपत्ति में चार गुणा वृद्धि हुई है. 2014 में दायर शपथ पत्र में अपने पास कुल 1.07 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की उल्लेख किया था. वर्ष 2019 में उन्होंने अपनी आमदनी का स्त्रोत भत्ता व दूध का व्यापार बताया है.
मंगलवार को दायर शपथ पत्र में उन्होंने अपने पास 1.80 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और पत्नी के पास 2.54 लाख रुपये की चल संपत्ति होने का उल्लेख किया है. रामटहल के पास 2.57 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि पत्नी के पास 19.49 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. श्री चौधरी मैट्रिक पास हैं.
अर्जुन मुंडा के पास 8.72 करोड़ की संपत्ति
रांची : खूंटी संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पास कुल 8.72 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मंगलवार को दायर नामांकन पत्र में उन्होंने इसका उल्लेख किया है. शपथ पत्र के अनुसार अर्जुन मुंडा के पास चल संपत्ति 1.30 करोड़ रुपये की है.
जबकि उनकी पत्नी के पास करीब 5.96 करोड़ रुपये की संपत्ति है. आश्रितों के पास 8.06 लाख रुपये की चल संपत्ति है. श्री मुंडा के पास 35 लाख की अचल संपत्ति है, जबकि पत्नी के पास इससे दो गुणा 77.50 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. मुंडा के आश्रितों के पास 25 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. अर्जुन मुंडा ने इग्नू से बैचलर प्रोफेशनल (बीपीपी) की डिग्री की हासिल की है. उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला नहीं है.
कालीचरण के पास 50.87 लाख की संपत्ति
रांची : खूंटी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा की संपत्ति 50.87 लाख रुपये है. नामांकन के समय दायर शपथ पत्र में उन्होंने अपनी सालाना आमदनी 8.54 लाख रुपये बतायी है. अपने आयकर रिटर्न में उन्होेंने आमदनी का स्त्रोत खेती और पेंशन बताया है.
हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (एयूएफ) के तहत दायर आयकर रिटर्न में सालाना आमदनी 4.27 लाख रुपये होने का उल्लेख किया है. उनके पास 11.90 लाख रुपये की चल संपत्ति और 35 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. वह इंटर पास हैं. उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. पत्नी के पास सिर्फ 3.97 लाख रुपये की चल संपत्ति है. उनके आश्रितों के पास कुल 23 हजार रुपये की चल संपत्ति है.
भुनेश्वर के पास 3.89 करोड़ की संपत्ति
रांची : हजारीबाग से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी भुनेश्वर प्रसाद मेहता के पास कुल 3.89 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसका उल्लेख उनके द्वारा दायर शपथ पत्र में किया गया है. श्री मेहता ने अपने शपथ पत्र में अपनी सालाना आमदनी 7.10 लाख रुपये और पत्नी की आमदनी 3.17 लाख रुपये होने का उल्लेख किया है.
भुनेश्वर मेहता ने मंगलवार को नामांकन किया. उनके द्वारा दायर शपथ पत्र के आंकड़ों के हिसाब से उनके पास 13.32 लाख रुपये की चल संपत्ति और 2.20 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वह इंटर पास हैं और उनके खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है. पत्नी के पास 26.26 लाख रुपये की चल और 1.30 करोड़ की अचल संपत्ति है.
अन्नपूर्णा देवी के पास 7.85 करोड़ की संपत्ति
रांची : कोडरमा से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के पास 7.85 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उन्होंने नामांकन के समय दायर शपथ पत्र में इस बात का उल्लेख किया है. पिछले पांच साल के दौरान उनकी वार्षिक आमदनी 26 लाख रुपये से बढ़ कर 47 लाख रुपये हो गयी है.
उन्होंने 2013-14 के आयकर रिटर्न में अपनी आमदनी 26 लाख रुपये होने का उल्लेख किया था. 2017-18 में रिटर्न में 47.02 लाख रुपये का जिक्र किया था. अन्नपूर्णा के पास कुल 38.37 लाख रुपये की चल संपत्ति है और 7.47 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास एमए की डिग्री है. उनके विरुद्ध किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें