13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन बाद भी सरपंच गब्बू यादव के हत्यारे तक नहीं पहुंच पायी पुलिस

रानीगंज : क्षेत्र के बेलसरा सरपंच हत्याकांड मामले में चार दिन बाद भी रानीगंज पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष शंभू कुमार की अगुआई में विशेष छापेमारी का दावा किया जा रहा है, लेकिन हत्या के चार दिन बाद भी कथित हत्यारे तक पुलिस की […]

रानीगंज : क्षेत्र के बेलसरा सरपंच हत्याकांड मामले में चार दिन बाद भी रानीगंज पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष शंभू कुमार की अगुआई में विशेष छापेमारी का दावा किया जा रहा है, लेकिन हत्या के चार दिन बाद भी कथित हत्यारे तक पुलिस की पहुंच नहीं होने से पीड़ित परिवार में मायूसी है.

इस घटना को दिन-दहाड़े अंजाम देने वाले सभी अपराधी चिह्नित हो चुके हैं, बावजूद इसके पुलिस की पहुंच से अब तक अपराधी दूर हैं. इधर, मृतक के परिजनों की मानें तो बेलसरा व आसपास के गांवों में आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल की टोली के साथ गुजरते हुए कई बार नामजद अपराधियों को देखा गया है.
परिजनों ने इसकी त्वरित सूचना पुलिस को दी, फिर भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. पुलिस की देरी से पहुंचने के कारण अपराधियों को भागने का मौका मिलने की बात परिजन कह रहे हैं. कहीं न कहीं इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद भी गांव व आसपास क्षेत्रों में अपराधियों की आवाजाही सामने आने से परिजनों के बीच दहशत का माहौल है.
अब पुलिस की कार्यशैली पर टिकी हैं सबकी निगाहें : बेलसरा के सरपंच कुमार शशिभूषण उर्फ गब्बू यादव को शुक्रवार को बगुलाहा वार्ड दो परलत बहियार के समीप आधा दर्जन से अधिक बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी.
जब तक मौके पर सरपंच गब्बू की मौत नहीं हो गयी, तब तक निर्ममता के साथ सर व गर्दन में गोली मारते रहे. परिजनों ने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान चार गोली तो किसी तरह निकाली गयी, लेकिन सिर क्षतिग्रस्त होने से बचाने के कारण कई गोली तो यूं ही छोड़ दिया गया.
मृतक के बड़े भाई बिमल ने अपनी बेबस आंखों के सामने छोटे भाई की हत्या की पूरी वारदात घटित होते हुए देखा. लेकिन अपराधियों के गोलियों के शिकार होने से भाई को नहीं बचा पाये. इस घटना से बेलसरा की कौन कहे, सीमावर्ती जिला के विभिन्न क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. दिन-दहाड़े गब्बू यादव की हत्या ने सबको हतप्रभ कर दिया. अब सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं.
सरपंच के बड़े भाई के आवेदन पर मामला दर्ज
हत्या व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न संज्ञेय अपराध को लेकर मृतक के बड़े भाई के आवेदन पर शुक्रवार को कांड संख्या 134/19 दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि घटना के बाद से सभी अपराधी के साथ ही उसके परिजन भी घर छोड़ कर फरार हो गया है. लगातार पूरी सजगता के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
मृतक के भाई ने जताई खुद की भी हत्या की आशंका
घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई विमल कुमार ने कहा कि पुलिस की उदासीनता के कारण छोटे भाई को दिन-दहाड़े सबके सामने गोलियों से छलनी कर दिया गया. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खुद मेरी जान भी खतरे में है. उन्होंने कहा कि पुलिस शायद दूसरी हत्या का इंतजार कर रही है. मामले के प्रति पुलिस का इसी तरह व्यवहार रहा तो किसी न किसी पल बिमल ने खुद या परिवार के किसी न किसी सदस्य के साथ अनहोनी की आशंका भी जतायी. घटना से मृतक के परिवार इस कदर खौफजदा हैं, कि दिन तो किसी तरह उजाले में व्यतीत कर देते हैं, लेकिर शाम ढलते चारों तरफ मकई खेत होने के कारण उनलोगों को अपराधियों का भय सताने लगता है. ग्रामीणों को अपने साथ रख कर परिजन रतजगा करने को विवश हो गये हैं.
उद्योग-धंधों, बाढ़-कटाव व विस्थापितों को बसाने की बात करने से हर कोई बच रहा
चौक-चौराहों व चाय नाश्ते की दुकानों पर चुनावी चर्चा परवान पर
जीत हार का किया जा रहा आकलन, खुल कर बोलने से बच रहे हैं मतदाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें