खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31पर बूढ़ी गंडक पुल के समीप ट्रक ने बाईक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. दुर्घटना में पति सियाराम रजक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसकी जख्मी पत्नी आशा देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को बुढ़ी गंडक पुल पर जाम कर दिया.
Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पति की मौत, पत्नी जख्मी, विरोध में एनएच जाम
खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31पर बूढ़ी गंडक पुल के समीप ट्रक ने बाईक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. दुर्घटना में पति सियाराम रजक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसकी जख्मी पत्नी आशा देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने […]
नगर थाना पुलिस व पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने आक्रोशित लोगों कोसमझा-बुझाकर जाम हटाया. एनएच 31 पर लगभग एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
भागलपुर जिले के शंकरपुर गांव निवासी भैयालाल रजक के पुत्र सियाराम रजक अपनी पत्नी के साथ बाइक से बरौनी गढ़पुरा से भागलपुर के शंकरपुर गांव जा रहे थे.
बुढ़ी गंडक पुल पर पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया. सियाराम रजक बाइक से गिर गये, जिसे ट्रक ने कुचल दिया. सियाराम की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. क सियाराम रजक बरौनी गढ़पुरा में हेल्पर पद पर स्थापित था. क्वार्टर नंबर 318 छ न्यू कॉलीनी गढ़पुरा में रहता था.
बीमार मां से मिलने भागलपुर अस्पताल जा रहा था सियाराम
परिजनों ने बताया कि सियाराम की मां भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाजरत है. सियाराम अपनी पत्नी के साथ बीमार मां को देखने बाइक से भागलपुर अस्पताल जा रहा था. इसी दौरान बलुवाही गंडक पुल के समीप पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया. रेलवे कर्मी सियाराम रजक मां बाप का एकलौता पुत्र था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement