Advertisement
भागलपुर-बांका रेलखंड में पटरी पर मिला अज्ञात वृद्धा का शव
बांका : शहर के नेहरू कॉलोनी स्थित विद्युत आपूर्ति शाखा के पीछे रेलवे पटरी पर सोमवार की शाम स्थानीय पुलिस ने एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद किया है. पटरी के समीप शव मिलने से आस-पास के मुहल्ले व गांव में सनसनी फैल गयी.बताया जा रहा है कि शाम में कुछ युवक पटरी के […]
बांका : शहर के नेहरू कॉलोनी स्थित विद्युत आपूर्ति शाखा के पीछे रेलवे पटरी पर सोमवार की शाम स्थानीय पुलिस ने एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद किया है. पटरी के समीप शव मिलने से आस-पास के मुहल्ले व गांव में सनसनी फैल गयी.बताया जा रहा है कि शाम में कुछ युवक पटरी के समीप घुमने निकले थे. इसी क्रम में युवकों ने पटरी पर एक महिला का शव देख हल्ला किया.
इसके बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग पटरी के समीप पहुंचे व मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गश्ती में निकले एसआइ हरेंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ पटरी के समीप पहुंचे व मामले की जांच करते हुए इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी.
इसके बाद बांका रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी जवान घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने आउटर सिग्नल से दूर में शव मिलने के कारण स्थानीय पुलिस को शव ले जाने की बात कही. (
इसके बाद सदर थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे में लेकर देर शाम में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है. देर शाम तक वृद्ध महिला की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement