11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोसड़ा के चकमहुली गांव में देसी कट्टा व कारतूस के साथ एक धराया, दो फरार

रोसड़ा : रोसड़ा के चकमहुली गांव में रामनवमी की रात दुर्गा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम में तमंचा लहरा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. वहीं दो युवक भागने में सफल रहे. युवक के पास से एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद की गयी. इस संबंध में चकमहुली गांव […]

रोसड़ा : रोसड़ा के चकमहुली गांव में रामनवमी की रात दुर्गा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम में तमंचा लहरा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. वहीं दो युवक भागने में सफल रहे. युवक के पास से एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद की गयी. इस संबंध में चकमहुली गांव के बिंदेश्वरी यादव के पुत्र अरविंद कुमार यादव के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

जिसमें गांव के ही तीन युवक को आरोपित किया गया. जानकारी के अनुसार रामनवमी की रात चक महुली गांव में दुर्गा मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था.
इसी क्रम में धराया युवक बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के सीहमा गांव निवासी मो अयूब के पुत्र मो रहमत उर्फ सुमो ने अपने दो साथी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में तमंचे लहराने लगा. उसके दो साथी चकमहुली गांव के रतिचंद्र यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव एवं रामसखा यादव के पुत्र राजीव कुमार यादव पर भी तमंचे लहराने का आरोप लगाया गया है.
कहा है कि धराया आरोपी युवक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर जबरन चढ़कर पिस्टल लहराने लगा. जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया. परंतु ग्रामीणों से भी तीनों युवक उलझ गये. मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने रोसड़ा पुलिस को सूचना दी. सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष एवं पुलिस बलों ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस को देखकर दो युवक भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीण के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर धराये युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें