लोहरदगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ तथा कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कलस्टर मैनेजमेंट, वाहनों की आपूर्ति, पी प्लस वन कलस्टरों में 27 अप्रैल तक सीसीटीवी कैमरा लगाने, प्रतिनियुक्त एसएसटी टीम की समय-समय पर मॉनिटरिंग करने, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन ट्राइसाइकिल व व्हीलचेयर मुहैया कराने से संबंधित चर्चा की.
डीसी ने सभी कलस्टरों में पेयजल, बिजली व पानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी बीडीओ को थाना प्रभारियों के संपर्क में हमेशा बने रहने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने मतदान के लिए मॉक पोल सुबह छह बजे निश्चित रुप से शुरू कराने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि मॉक पोल समय पर शुरू करायें तथा वास्तविक पोल हर हाल में सुबह सात बजे तक शुरू कराना सुनिश्चित करें. प्रशिक्षण कोषांग द्वारा सभी मतदान कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.
बैठक में कहा गया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए दिव्यांग मित्र प्रतिनियुक्त करे. जो मतदान केंद्र में प्रवेश करने तक उनकी सहायता करेंगे. बैठक में निर्देश दिया गया कि मॉडल मतदान केंद्र में मॉडल मतदान केंद्र के मापदंडों को पूरा करते हुए मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करेगे. वैसे मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए टोकन, वेटिंग एरिया, शेड रूम जैसी सुविधाएं मुहैया कराये.
बैठक में सभी बीडीओ को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी नजर रखने एवं किसी भी उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने सभी अधिकारियों को जिम्मेवारी के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्रा, डीआरडीए निर्देशक अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा सहित विभिन्न विभागों के बीडीओ, सीओ एवं कोषांगो के अधिकारी उपस्थित थे.