13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन बहिष्कार छठे दिन भी जारी

कॉपियों के मूल्यांकन के लिए विवि के पास खुले हैं कई विकल्प, फैसला अनुदानित शिक्षकों को लेना है कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जरूरत पड़ी तो अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकों का लिया जायेगा सहारा शिक्षकों के बहिष्कार का क्रम जारी रहा तो बाहर भी जा सकती हैं मूल्यांकन के लिए कॉपियां आरा : डिग्री भाग […]

  • कॉपियों के मूल्यांकन के लिए विवि के पास खुले हैं कई विकल्प, फैसला अनुदानित शिक्षकों को लेना है
  • कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जरूरत पड़ी तो अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकों का लिया जायेगा सहारा
  • शिक्षकों के बहिष्कार का क्रम जारी रहा तो बाहर भी जा सकती हैं मूल्यांकन के लिए कॉपियां
आरा : डिग्री भाग वन के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार छठे दिन भी जारी रहा. जगजीवन कॉलेज नोडल सेंटर पर रविवार को प्रति कुलपति प्रो नंद किशोर साह व वित्त अनुदानित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के शिक्षकों के बीच मूल्यांकन पारिश्रमिक बकाये राशि को लेकर तू-तू-मैं-मैं भी हो गया.
इसके बाद बिफरे प्रति कुलपति ने स्नातक भाग वन की कॉपियों के मूल्यांकन के कार्य में अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षकों का सहारा लेनी की धमकी दे डाली.
प्रतिकुलपति ने यहां तक कह दिया कि कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों का तानाशाही रवैया नहीं चलेगा. यदि जरूरत पड़ी तो कॉपियों के मूल्याकंन के लिए बाहर से शिक्षक को बुलाया जायेगा अथवा स्नातक भाग वन की कॉपियों के मूल्याकंन के लिए कॉपियों को बाहर भी भेजा जा सकता है.
विवि के पास मूल्यांकन के कार्य के लिए अनेक दरवाजे खुले हैं. अब मूल्यांकन के कार्य का फैसला अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षकों को ही करना है कि वह कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे अथवा आंदोलन पर जायेंगे.
संगठन के संयोजक प्रो शत्रुघ्न कुमार ने सोमवार को सभी अनुदानित शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर इकठ्ठा होने की बात कही. उन्होंने विवि की दोहरंगी नीति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विगत दो दिन पहले प्रतिकुलपति के द्वारा मूल्यांकन केद्र का जायजा लिया गया था.
उस दिन उनके द्वारा कहा गया था कि मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों की मांगों को पूरा कर दिया जायेगा लेकिन रविवार को मूल्यांकन केंद्र पर प्रति कुलपति के द्वारा यू टर्न ले लेना विवि की दोहरंगी नीति को दरसाता है.
यदि विवि द्वारा अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया गया तो वित्त अनुदानित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा पूरे शाहाबाद में मूल्यांकन के कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. मौके पर गुप्तेश्वर, जनेश्वर, रामनाथ सिंह, अनौज खान, मीना सिंह व अमित द्विवेदी सहित कई मौजूद थे.
इन मांगों पर अड़े अनुदानित शिक्षक : स्नातक भाग वन की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर अनुदानित शिक्षकों ने विवि प्रशासन के सामने चार मांगों पर लिखित अधिसूचना जारी करने की बात कही है.
शिक्षकों ने डिग्री भाग दो व तीन के मूल्याकंन पारिश्रमिक का यथा शीघ्र भुगतान, मूल्यांकन पारिश्रमिक एवं ठहराव भत्ता में वृद्धि करने, प्रतिदिन न्यूनतम तथा अधिकत्तम उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन व पद सृजन की अधिसूचना यथाशीघ्र जारी करने की बातों को रखा है.
इसके बाद बिफरे प्रति कुलपति ने स्नातक भाग वन की कॉपियों के मूल्यांकन के कार्य में अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षकों का सहारा लेनी की धमकी दे डाली.
प्रतिकुलपति ने यहां तक कह दिया कि कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों का तानाशाही रवैया नहीं चलेगा. यदि जरूरत पड़ी तो कॉपियों के मूल्याकंन के लिए बाहर से शिक्षक को बुलाया जायेगा अथवा स्नातक भाग वन की कॉपियों के मूल्याकंन के लिए कॉपियों को बाहर भी भेजा जा सकता है.
विवि के पास मूल्यांकन के कार्य के लिए अनेक दरवाजे खुले हैं. अब मूल्यांकन के कार्य का फैसला अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षकों को ही करना है कि वह कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे अथवा आंदोलन पर जायेंगे.
संगठन के संयोजक प्रो शत्रुघ्न कुमार ने सोमवार को सभी अनुदानित शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर इकठ्ठा होने की बात कही. उन्होंने विवि की दोहरंगी नीति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विगत दो दिन पहले प्रतिकुलपति के द्वारा मूल्यांकन केद्र का जायजा लिया गया था.
उस दिन उनके द्वारा कहा गया था कि मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों की मांगों को पूरा कर दिया जायेगा लेकिन रविवार को मूल्यांकन केंद्र पर प्रति कुलपति के द्वारा यू टर्न ले लेना विवि की दोहरंगी नीति को दरसाता है.
यदि विवि द्वारा अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया गया तो वित्त अनुदानित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा पूरे शाहाबाद में मूल्यांकन के कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. मौके पर गुप्तेश्वर, जनेश्वर, रामनाथ सिंह, अनौज खान, मीना सिंह व अमित द्विवेदी सहित कई मौजूद थे.
इन मांगों पर अड़े अनुदानित शिक्षक : स्नातक भाग वन की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर अनुदानित शिक्षकों ने विवि प्रशासन के सामने चार मांगों पर लिखित अधिसूचना जारी करने की बात कही है.
शिक्षकों ने डिग्री भाग दो व तीन के मूल्याकंन पारिश्रमिक का यथा शीघ्र भुगतान, मूल्यांकन पारिश्रमिक एवं ठहराव भत्ता में वृद्धि करने, प्रतिदिन न्यूनतम तथा अधिकत्तम उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन व पद सृजन की अधिसूचना यथाशीघ्र जारी करने की बातों को रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें