गुमला : गुमला सदर थाना के एसआई सिल्ली निवासी अनिल सिंह मुंडा ने रविवार शाम पांच-छह बजे के बीच पुराना थाना के बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अनिल ने चार बजे तक ड्यूटी की थी. इसके बाद वह आराम करने बैरक में गये थे, जहां पहले से दो पुलिस अधिकारी मौजूद थे. जब दोनों पुलिस अधिकारी बैरक से घूमने के लिए बाजार की तरफ निकले, तब अनिल ने बैरक की छत पर फंदा लगा कर जान दे दी.
जब छह बजे दोनों पुलिस अधिकारी बैरक पहुंचे, तो अनिल को फंदे में लटका पाया. दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर पुलिसकर्मी अंदर घुसे. जवान अनिल को फंदे से उतारकर तुरंत गुमला सदर अस्पताल ले गये. परंतु डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अनिल ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसकी जानकारी किसी पुलिस अधिकारी को नहीं है.
इधर गुमला डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनिल ने तीन माह पहले गुमला थाना में योगदान दिया था और वह प्रशिक्षण ले रहे थे. वर्ष 2018 की सीमित परीक्षा पास होकर वह दारोगा बना था. दो साल पहले उनकी शादी भी हुई थी. हालांकि पुलिस आत्महत्या के हर पहलू की जांच कर रही है. इधर, अनिल की मौत से उसके साथी सदमे में हैं.