Advertisement
रातू : लाठीचार्ज के बाद छावनी में तब्दील हुआ झखराटांड़
रातू : झखराटांड़ में लाठीचार्ज की घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इलाके में सर्च अभियान के दौरान लोग अपने घरों में घुस गये. कोई बाहर निकलने को तैयार नहीं था. वहीं दूसरी ओर पुलिस के अधिकारी और जवान इलाके में कैंप किये हुए थे. खबर है कि पुलिस लाठीचार्ज […]
रातू : झखराटांड़ में लाठीचार्ज की घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इलाके में सर्च अभियान के दौरान लोग अपने घरों में घुस गये. कोई बाहर निकलने को तैयार नहीं था. वहीं दूसरी ओर पुलिस के अधिकारी और जवान इलाके में कैंप किये हुए थे. खबर है कि पुलिस लाठीचार्ज में रंजीत साहू के सिर पर गंभीर चोट आयी है. दूसरी ओर मुन्ना पाहन के हाथ में चोट लगी है. उसका एक हाथ टूट गया है. पुलिस ने झखराटांड़ से कई वाहनों को जब्त किया है.
शांति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय का झखराटांड़ के समीप स्थित आमटांड़ गांव के लोगों ने विरोध किया. सभी उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर घरों से बाहर निकल आये. जब इस बात की सूचना पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के लोगों को मिली, तब लोगों को घर के अंदर जाने का अनुरोध किया गया. वहां से गुजरने वाले लोगों से भी पूछताछ की गयी. डीडीसी ने पत्रकारों से पहचान पत्र भी मांगे. पुलिस के जवानों ने पत्रकारों पर भी लाठियां तान दी.
आज मखमंदरो सब्जी बाजार को बंद करने का एलान
हुरहुरी की घटना को लेकर सोमवार को मखमंदरो में लगनेवाले सब्जी बाजार को बंद करने का एलान स्थानीय लोगों ने किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस इलाके के लोगों से बातचीत के जरिये शांति बनाये रखने का प्रयास कर रही है.
इलाके की स्थिति को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक हुरहुरी, झखराटांड़ सहित आसपास के इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. स्थिति के सामान्य होने के बाद जवानों को हटाने पर आगे का निर्णय लिया जायेगा.
सुबह से लेकर देर रात तक उड़ती रही अफवाह
हुरहुरी में शनिवार को दो गुटों के बीच झड़प और रविवार को लाठीचार्ज की घटना के बीच इलाके में कई तरह की अफवाह उड़ती रही. कुछ लोगों ने कहा कि एतवार बाजार में कुछ दुकानों को जला दिया गया है. कुछ लोगों ने घटना में मारने की तक की अफवाह उड़ा दी. बीच-बीच में सड़क जाम तक की अफवाह उड़ती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement