दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा बसाईटोली गांव में शनिवार की देर रात को शाहदेव लोहरा (20) की हत्या कुछ लोगों ने मिलकर कर दी. हत्या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. शाहदेव अपनी प्रेमिका से मिलने बसाईटोली गांव आया था. प्रेमिका शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं.
शाहदेव की हत्या करने के बाद हमलावरों ने प्रेमिका की भी पिटाई की है. पुलिस ने रविवार को शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार हर्रा गांव निवासी शाहदेव लोहरा अपने गांव में रामनवमी पर्व मनाने के बाद देर शाम को बसाईटोली गांव गया था. यहां वह एक शादीशुदा महिला के घर गया था.
ग्रामीणों के अनुसार शाहदेव का प्रेम प्रसंग बसाईटोली गांव की शादीशुदा महिला से लंबे समय से चल रहा था. महिला का पति बेंगलुरु में मजदूरी का कार्य करता है. जब शाहदेव अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा तो महिला के घर वाले इसका विरोध किये. पूर्व में भी शाहदेव को घर आने से मना किया गया था. लेकिन वह नहीं माना. नाजायज संबंध को लेकर परिवार के लोगों ने महिला के साथ मारपीट की.
वहीं, शाहदेव लोहरा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक के पिता डिबू लोहरा ने बताया कि मेरा बेटा गांव में झंडा मिलान के बाद हमारे संबंधी के घर बसाईटोली गया था. तभी देर रात हमें सूचना मिली कि मेरे बेटे के साथ बसाईटोली में किसी के साथ झगड़ा हो गया है. वे लोग मेरे बेटे के साथ मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद मैं बसाईटोली पहुंचा, तो मेरा बेटा गिरा पड़ा हुआ था. उसे देखकर मैंने कहा कि मेरा बेटा गलती किया था. तो उसे पुलिस को सौंप देना था. इस तरह से उन लोगों को हत्या नहीं करनी चाहिए थी.
हत्याकांड के तीन आरोपी धराये, गये जेल
चैनपुर पुलिस ने छापेमारी कर हत्याकांड के आरोपी रविंद्र रौतिया, संजलू रौतिया व अजीत रौतिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों आरोपी बसाईटोली गांव के रहने वाले हैं. गत दिनों गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में उक्त आरोपियों ने शाहदेव लोहरा की लाठी-डंडे से जमकर पीटाई की थी. पीटाई के बाद शाहदेव की मौत हो गयी थी. शाहदेव की मौत के बाद आरोपियों ने उसे पुआल में जलाने का भी प्रयास किया था.