22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुमकुर सीट जेडीएस को देने के फैसले से कांग्रेस की पकड़ कम नहीं होगी : परमेश्वर

तुमकुर (कर्नाटक) : कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि तुमकुर लोकसभा सीट गठबंधन सहयोगी जद(एस) को देने के कांग्रेस के फैसले से इस निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की पकड़ कम नहीं होगी और उनका असली मकसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना है. पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा तुमकुर में […]

तुमकुर (कर्नाटक) : कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि तुमकुर लोकसभा सीट गठबंधन सहयोगी जद(एस) को देने के कांग्रेस के फैसले से इस निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की पकड़ कम नहीं होगी और उनका असली मकसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना है. पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा तुमकुर में पूर्व सांसद जीएस बासवराजू को चुनौती देंगे.

परमेश्वर ने यहां कोलाला गांव में एक चुनावी कार्यक्रम से इतर कहा, ‘तुमकुर सीट देवेगौड़ा को देने के फैसले से वहां कांग्रेस का आधार कम नहीं होगा. हमारा असली मकसद राहुल गांधी को भारत का प्रधानमंत्री बनते देखना है.’ उन्होंने कहा कि देवेगौड़ा ने भी गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखने की इच्छा जतायी है.

गौरतलब है कि परमेश्वर और अन्य स्थानीय नेता मौजूदा सांसद एम गौड़ा को यह सीट देने से इन्कार करने को लेकर नाराज हो गये थे. एम गौड़ा ने माना कि पहले जद(एस) को यह सीट देने पर शुरुआत में थोड़ी नाराजगी थी, लेकिन बाद में गांधी और केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन वापस ले लिया.

उन्होंने कहा, ‘मैंने दिल्ली में राहुल गांधी और अन्य नेताओं से मुलाकात की. गांधी ने तुमकुर क्षेत्र से बागी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा. युवा नेता ने मुझे कहा कि ‘भारत और उसकी सुरक्षा तथा उसकी खैरियत के लिए आपको यह करना होगा’. मैंने तुरंत अपना नामांकन वापस लेने और देवेगौड़ा की मदद करना शुरू कर दिया.’

तुमकुर सीट से कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार 10 तथा चार बार जीते हैं. यह 1952 से 1989 तक पार्टी का गढ़ रहा, जब तक वह भाजपा से हारी नहीं. जीएस बासवपुर भाजपा के उम्मीदवार हैं. वह कांग्रेस के टिकट पर तीन बार जीते थे और एक बार भाजपा के उम्मीदवार बने. उन्हें 2014 के चुनावों में एम गौड़ा ने हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें