खगौल : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सस्ते दर पर ट्रेन के पैंट्रीकार से लेकर रेलवे स्टेशनों पर स्टॉलों व फूड प्लाजा तक से आइआरसीटीसी के रेल नीर की बोतलों की सप्लाइ की जाती है.
सप्लाइ में कमी न हो, इसको लेकर जमालुद्दीनचक स्थित आइआरसीटीसी की ओर से रेल नीर प्लांट 2004 में सुचारु किया गया, लेकिन मांग के अनुसार उत्पादन कम होने की वजह से और कमीशनबाजी के चक्कर में यात्रियों को दूसरी कंपनियों की पानी की बोतलें दोगुने से अधिक दाम पर दी जा रही हैं. जानकारी के अनुसार हर दिन 12 हजार कार्टन की डिमांड है, पर जमालुद्दीनचक स्थित रेल नीर प्लांट से प्रतिदिन करीब साढ़े आठ हजार कार्टन बोतल की सप्लाइ की जाती है.
एक कार्टन में 12 बोतल पानी रहता है.बता दें कि रेलवे ने यात्रियों को कम कीमत में शुद्ध पानी पिलाने के लिए रेल नीर मिनरल वाटर बाजार में उतारा. रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बढ़ती मांग और खपत के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने दानापुर में रेल नीर
हर दिन 12 हजार कार्टन की जरूरत, सप्लाइ आठ हजार
हर दिन 12 हजार कार्टन की डिमांउ है, पर जमालुद्दीनचक स्थित रेल नीर प्लांट से प्रतिदिन करीब साढ़े आठ हजार कार्टन बोतल की सप्लाइ की जाती है. यहां से बिहार, झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के कोलकाता, आसनसोल व मुगलसराय तक बोतल सप्लाइ होती है.
प्लांट प्रबंधक शाहिद करीम ने बताया कि कंपनी द्वारा दो एजेंसियों को निविदा पर रखा गया, लेकिन एजेंसियां नियम से पैसा नहीं जमा करती हैं उन्हें प्लांट से पानी नहीं दिया जाता है. इस कारण पानी की सप्लाई पर थोड़ा प्रभाव पड़ा है.
हालांकि, अधिकारी ने यह भी बताया कि जो कंपनी नियम से डिमांड का पैसा जमा कर रही है, उन्हें समय से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. मिनरल वाटर का उत्पादन किया जा रहा है, लेकिन विडंबना है कि पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों से रेल नीर कहीं-कहीं ही उपलब्ध रहता है.
कमीशन के चक्कर में बिक रहा घटिया पानी
अधिकारिक सूत्रों की मानें तो पैंट्रीकार में रेल नीर की सप्लाइ लगभग 11.50 रुपये में की जाती है और उसकी बिक्री 15 रुपये में होती है. प्रति बोतल 3.50 रुपये कमीशन मिलता है. वहीं लोकल कंपनियों की बोतल औसतन छह से सात रुपये में मिल जाती हैं. पैंट्रीकार संचालक उन्हें ब्रांडेड कंपनियों की दर पर बेचते हैं.