धनबाद :डीआइजी दुमका ऑफिस में कार्यरत डीएसपी सुरेश पासवान के खिलाफ सरायढेला थाना में छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अगर जांच में डीएसपी पर लगे आरोप सही पाये गये, तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा. डीएसपी पर आरोप धनबाद के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छठी क्लास की छात्रा ने लगाया है. छात्रा डीएसपी के पड़ोस में रहती है. पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार, छात्रा का कहना है कि डीएसपी उसे गंदे तरीके से छूते थे.
कई बार उसके निजी अंगों में हाथ लगाया है. विरोध करने पर वह उसे डराया भी करते थे. जब भी वह धनबाद आते थे, तो घर में घुस कर इस तरह की हरकत करते थे. डर के कारण वह अपने परिजन से यह बात नहीं कह पाती थी. शुक्रवार को उन्होंने फिर से यही हरकत की, तो छात्रा ने अपने परिजन को बताया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.