23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वयोवृद्ध वामपंथी नेता वामापद का महाप्रयाण

आइएसपी अस्पताल में लंबे समय से थे इलाजरत, इलाके में शोक माकपा, सीटू, नगरनिगम के विभिन्न कार्यालयों में दी गई श्रद्धांजलि बर्नपुर : शिल्पांचल में वामपंथी आंदोलन के स्तंभ, पूर्व मुख्यमंत्री ज्योतिबसु के निकट सहयोगी, विधायक तथा आसनसोल नगर निगम के पहले मेयर वामापद मुखर्जी (97) ने शनिवार की सुबह अंतिम सांस ली. वे इलाज […]

आइएसपी अस्पताल में लंबे समय से थे इलाजरत, इलाके में शोक

माकपा, सीटू, नगरनिगम के विभिन्न कार्यालयों में दी गई श्रद्धांजलि
बर्नपुर : शिल्पांचल में वामपंथी आंदोलन के स्तंभ, पूर्व मुख्यमंत्री ज्योतिबसु के निकट सहयोगी, विधायक तथा आसनसोल नगर निगम के पहले मेयर वामापद मुखर्जी (97) ने शनिवार की सुबह अंतिम सांस ली. वे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल थे. विभिन्न माकपा, सीटू कार्यालयों के साथ ही नगर निगम कार्यालय में उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी गई.
मेयर जितेन्द्र तिवारी सहित कई मेयर परिषद सदस्य उपस्थित थे. उनका अंतिम दाह संस्कार दामोदर नदी के किनारे कालाझरिया श्मशान घाट पर किया गया. मुखाग्नि उनके पोते अर्ध्यदेव मुखर्जी ने दी.
अस्पताल में उनकी मौत की खबर मिलते ही मेयर श्री तिवारी, पूर्व एमएमआईसी (सेनेटरी) पार्थ मुखर्जी, अशोक मुखर्जी, पिंटू गांगुली, अंशुमन मुखर्जी, एसएम हसन, प्रदीप मुखर्जी, सुखेनदास गुप्ता, जटान मुखर्जी, चंदन मिश्रा, दीपायन राय, पार्थ सेनगुप्ता, सज्जन सिंह रांधवा, चरण सिंह, कृष्णेन्दु घोष आदि अस्पताल पहुंचे.
उनका पार्थिव शरीर बेनीमाधव नगर स्थित उनके निवास पर लाया गया. उनकी पुत्री मंजरी राय, पूर्वेदी भट्टाचार्या, रूपाली बनर्जी ने श्रद्धांजलि दी. उनके क्रंदन से पूरा माहौल शोकमय हो गया.
आसनसोल अपकार गार्डेन स्थित माकपा के जिला पार्टी कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर लाया गया. सीपीआई के जिला सचिव सह पूर्व सांसद आरसी सिंह, पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी, माकपा के जिला कमेटी सदस्य पार्थ मुखर्जी, मदन घोष, गौरांग चटर्जी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, असीम राय, फारवर्ड ब्लॉक के जिलासचिव भवानी आचार्या, आरएसपी के आशीष बाग, शांति मजूमदार, पूर्व मेयर तापस राय, पूर्व मेयर श्यामल मुखर्जी आदि ने श्रद्धांजलि दी.
एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन (सीटू) के पुरानाहाट स्थित कार्यालय में पार्थिव शरीर पर आसनसोल ऑयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) नेता हरजीत सिंह, विजय सिंह, अजय राय, सीएमएस (इंटक) के चंडी बनर्जी, हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुख्तार सिंह, महिला नेत्री बोनीश्री दुबे, युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण मंडल, बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीएमएस) के दीपक सिंह, ऑयरन स्टील एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन (एचएमएस) के मुमताज अहमद, एबीके मेंटल एंड इंजीनियिरंग वर्कर्स यूनियन (सीटू) के विमल दत्त, शुभाशीष बोस, नित्यगोपाल भट्टाचार्या, आईएसपी के जीएम (पीएंडए) केवीआर रामाराजू, डीजीएम (पीएंडडब्ल्यू) एमई शम्सी, डीजीएम (पीएडब्ल्यू) पीके करकेटा, पूर्व महाप्रबंधक मिहिर राउत आदि ने माल्यार्पण किया.
नगर निगम मुख्यालय में मेयर श्री तिवारी, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि रॉय, माकपा पार्षद तापस कवि, पार्षद प्रियव्रत सरकार, निगम अधिकारी आदि उपस्थित थे.पुराना हाट स्थित सीटू कार्यालय से उनकी शवयात्रा निकली. काला बैच लगा तथा लाल झंड़ा झुका कर स्पोर्टिंग क्लब तक शवयात्रा निकाली गई. दाह संस्कार दामोदर नदी के कालाझरिया श्मशान घाट पर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें