22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम के जयकारे से गूंजा शहर

झुमरीतिलैया : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी शनिवार को पूरे जिले में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया. रामनवमी को लेकर जिले भर की सड़कों में राम भक्तों का कारवां उतरा. विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न मंदिरों से महावीर पताका के साथ अखाड़ा कमेटियों द्वारा आकर्षक […]

झुमरीतिलैया : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी शनिवार को पूरे जिले में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया. रामनवमी को लेकर जिले भर की सड़कों में राम भक्तों का कारवां उतरा. विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विभिन्न मंदिरों से महावीर पताका के साथ अखाड़ा कमेटियों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गयी. देर रात तक झुमरीतलैया, कोडरमा, मरकच्चो, चंदवारा, जयनगर, सतगांवा, डोमचांच सहित आसपास की सड़कें आकर्षक झांकियों व अखाड़ा कमेटियों के प्रदर्शन से गुलजार रही. इस दौरान राम भक्तों द्वारा लगाये जा रहे जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा.

रामनवमी को लेकर निकाली गयी झांकियों में अखाड़ा समितियों द्वारा पारंपरिक हथियारों का खेल भी होता रहा. शहर के हृदय स्थल झंडा चौक पर श्री रामनवमी झंडा महासमिति के तत्वावधान में पिछले 33 वर्षों की तरह इस बार भी अखाड़ा कमेटियों का भव्य स्वागत किया गया. महासमिति के अध्यक्ष संतोष यादव की अगुवाई में आयोजित भव्य कार्यक्रम में देर रात तक अखाड़ा कमेटियों ने लाठी, तलवार, भाला भुजाली, गद्दा, फरसा, बाना, मुगदल, नान चाकू आदि से हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया.
आयोजन के दौरान सभी राम भक्त प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन दिखे. झंडा चौक पर मुख्य कार्यक्रम को देखने के लिए एलइडी स्क्रीन भी लगाया गया था, जिस पर लाइव प्रसारण हुआ.
झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र, कुरीतियों के खिलाफ संदेश : महासमिति की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न कमेटियों की ओर से झांकियां झंडा चौक पहुंची. देर रात तक यहां आयोजन चलता रहा. झांकियां अखाड़े से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों, गली मोहल्ला से होते हुए झंडा चौक पहुंची. इस दौरान बीच-बीच में जय श्री राम जय हनुमान के गगनभेदी नारे लगाये जाते रहे.
अखाड़ा समितियों द्वारा निकाली गयी झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. रामनवमी पूजा समिति तिलैया बसती, असना इंदरवा, संकट मोचन हनुमान मंदिर असनाबाद, पानी टंकी रोड, बेलाटांड़ कला मंदिर, करमा आदि द्वारा झांकी निकाली गयी. इसके अलावा अन्य अखाड़ा समितियों द्वारा निकाली गई झांकी भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें