1899 पोलिंग स्टेशन बनाये जायेंगे
Advertisement
3798 ईवीएम का होगा इस्तेमाल
1899 पोलिंग स्टेशन बनाये जायेंगे 317 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील घोषित वेब कास्टिंग पर रहेगी अधिकारियों की नजर सभी बूथों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम 71 फ्लाइंग स्क्वाड टीम का हुआ गठन सिलीगुड़ी : पूरे देश के साथ ही दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में भी लोकसभा चुनाव प्रचार पूरे उफान पर है. एक ओर जहां चुनाव […]
317 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील घोषित
वेब कास्टिंग पर रहेगी अधिकारियों की नजर
सभी बूथों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
71 फ्लाइंग स्क्वाड टीम का हुआ गठन
सिलीगुड़ी : पूरे देश के साथ ही दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में भी लोकसभा चुनाव प्रचार पूरे उफान पर है. एक ओर जहां चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार और राजनीतिक दल दिन-रात एक कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी रतजगा कर रहे हैं. दार्जिलिंग संससीय सीट पर दूसरे चरण में 18 तारीख को मतदान होना है. इसके लिए आवश्यक पोलिंग बूथ बनाने का काम शुरू हो गया है. ईवीएम मशीनें भी मंगायी गई हैं.
जिला रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार साल लोकसभा चुनाव में कुल 3798 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा. इसके लिए 1899 कंट्रोल यूनिट भी लगाये जायेंगे, जबकि वीवीपैट ईवीएम मशीनों की संख्या भी 1899 होगी. इस बार लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से 16 लाख 564 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या आठ लाख सात हजार 118 तो महिला मतदाताओं की संख्या सात लाख 93 हजार 425 है. इस संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है.
इसलिए जिला चुनाव कार्यालय शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से मतदान कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. जहां पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीनों की व्यवस्था की गई है, वहीं पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीन रिजर्व भी रखे गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार 646 बैलेट यूनिट 553 कंट्रोल यूनिट तथा 579 वीवीपैट को रिजर्व में रखा गया है. पूरे संसदीय क्षेत्र में 1899 पोलिंग स्टेशन बनाये जा रहे हैं जिसमें 700 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं जहां एक ईवीएम मशीन का इस्तेमाल होगा, जबकि डबल ईवीएम मशीनों के इस्तेमाल वाले पोलिंग स्टेशनों की संख्या 249 है.
इसके अलावा कई पोलिंग स्टेशनों पर जरूरत के अनुसार तीन, चार तथा पांच ईवीएम भी लगाये जायेंगे.जिला प्रशासन ने दार्जिलिंग जिले में कुल 317 मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील घोषित किया है. इन बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. यहां मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जायेगी जिस पर चुनाव अधिकारी नजर रखेंगे. इन सभी अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों की तैनाती की जायेगी. चुनाव कार्यों में कुल 7065 कर्मचारी लगेंगे जिसमें पुरुष कर्मचारियों की संख्या 6765 तो महिला कर्मचारियों की संख्या 300 है.
पूरे संसदीय क्षेत्र में 64 ऐसे मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं जहां सभी मतदान कर्मी महिलाएं ही होंगी. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सुरक्षा के तो तगड़े इंतजाम किये ही जा रहे हैं, साथ ही निगरानी प्रणाली को भी दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए 170 सेक्टर टीमें बनायी गई हैं जबकि 71 फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है. इन टीमों में राज्य पुलिस के साथ-साथ केन्द्रीय बलों को भी शामिल किया गया है. दार्जिलिंग की चुनाव अधिकारी जयसी दासगुप्ता ने बताया है कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement