9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम के जयकारे से गुंजायमान रहा कुड़ू

कुड़ू (लोहरदगा) :रामनवमी के मौके पर शहरी क्षेत्र में 25 रामनवमी अखाड़ों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा आधे दर्जन स्थानों पर रूकी, जहां विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. केंद्रीय महाबीर मंडल के द्वारा शहरी क्षेत्र के शोभायात्रा में शामिल सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों तथा बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को सम्मानित […]

कुड़ू (लोहरदगा) :रामनवमी के मौके पर शहरी क्षेत्र में 25 रामनवमी अखाड़ों के द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा आधे दर्जन स्थानों पर रूकी, जहां विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. केंद्रीय महाबीर मंडल के द्वारा शहरी क्षेत्र के शोभायात्रा में शामिल सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों तथा बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को सम्मानित किया गया. रामनवमी को लेकर थाना प्रभारी के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

सुरक्षा की कमान थाना प्रभारी संभाले थे. ड्रोन कैमरे से शोभायात्रा की निगहबानी की जा रही थी. केंद्रीय महाबीर मंडल के द्वारा शहरी क्षेत्र में शोभायात्रा बस स्टैंड से शुरू होकर बड़का गोली , मुंडा गोली ,पाहन गोली अखाड़ो से मिलन के बाद कुंदो होते हुए हनुमान संध रामनगर अखाड़ा से मिलन के बाद बाजारटांड़ अखाड़े से मिली . इसके बाद पूर्वी क्षेत्र के अखाड़ो पंडरा , माराडीह , जिलिंग , रूद , डोरोटोली , बरवाटोली ,किशोर नगर , चेटर समेत अन्य अखाड़ो से मिलन के बाद शहरी क्षेत्र में पहुंची .

शहरी क्षेत्र मे टाटी , हाताटोली , कोलसिमरी , ब्लॉक मोड़ अखाड़ो से मिलन के बाद शोभायात्रा मेलाटांड पहुंची . मेलाटांड मे केंद्रीय महाबीर मंडल द्वारा सभी अखाड़ों तथा बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया . पूर्वी क्षेत्र के आधा दर्जन अखाड़े शहरी क्षेत्र की शोभायात्रा में तीन साल के बाद शामिल हुए .

ग्रामीण क्षेत्र मे रामनवमी की रही धूम : शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो मे सलगी , बड़की चांपी , सुकुमार , ओपा , विश्रामगढ़ , सुंदरू , लाधुप , उड़ुमुड़ू , जिंगी , ककरगढ़ , हेंजला , चंदलासो , कोकर , फुलसुरी , बारीडीह समेत अन्य क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाली गयी. कई स्थानों पर रामनवमी के मौके पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

शोभायात्रा का जगह -जगह स्वागत : रामनवमी शोभायात्रा का शहरी क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर चना , शरबत तथा पानी के साथ स्वागत किया गया. इनमें मेलाटांड़ में केंद्रीय महाबीर मंडल द्वारा, ब्लॉक मोड़ मे रवि कुमार समेत अन्य द्वारा, नीचे स्टैंड पेट्रोल पंप के समीप, खाद दुकान के द्वारा, नवयुवक संघ लक्ष्मी नगर के द्वारा समेत अन्य संगठनों द्वारा स्वागत किया गया.

शहरी क्षेत्र के रामनवमी शोभायात्रा को सफल बनाने में केंद्रीय महाबीर मंडल के अध्यक्ष लाल विकास नाथ शाहदेव , शुभम मोदी, अनुराग कुमार, ओमप्रकाश कुमार, ब्रजेश कुमार, विश्वजीत भारती, इंद्रजीत कुमार, पंकज भारती, संतोष मांझी, बिनोद कुमार राम,अमित कुमार बंटू, ओमप्रकाश भारती, बरूण बैठा, संजय चौधरी, राजेश प्रसाद, मंगल उरांव, पप्पू लाल, रामसागर भंडारी, रवि कुमार, धीरज प्रसाद, अरबिंद रजक, जयदीप साहू, सेतू सिंह, संतोष साहू समेत महाबीर मंडल के सदस्यों का मुख्य योगदान रहा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें