मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में सदर प्रखंड अंतर्गत सुखासन गांव में दहेज को लेकर शुक्रवार की रात पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इस मामले में सदर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर वार्ड चार निवासी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि मेरी पुत्री श्वेता कुमारी की शादी सात मई 2017 को सदर प्रखंड के चकला वार्ड पांच निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र से आशीष कुमार सिंह के साथ हुई थी. दहेज के रूप में 11 लाख व एक बाइक व दो लाख का फल दान किया था.
त्रिलोकी सिंह ने कहा, शादी के बाद आशीष मेरी बेटी को लेकर चला गया. वह हाइटेक प्लांट कॉर्पोरेशन में काम करता है. उसके बाद वहां काम छोड़कर अपने घर आ गया, जहां से श्वेता को मायके नहीं आने देता था और न ही किसी से बात करने देता था. दामाद बराबर फोन पर पैसे मांगता था और कहते थे कि हम यहीं अपना खुद का व्यवसाय करेंगे. गुरुवार को दामाद और उनके पिता अशोक सिंह, ग्रामीण पुन्नू सिंह, विष्णुदेव पौद्दार उनके घर आये थे.
श्वेता के पिता त्रिलोकी ने बताया कि शुक्रवार रात दो बजे दामाद आशीष सिंह ने बताया कि श्वेता की स्थित नाजुक है आप आइये. जब सुखासन आया तो देखा कि ससुराल पक्ष वाले कोई भी घर में नहीं है. श्वेता का शव फर्श पर पड़ा हुआ है. शव को सदर अस्पताल लाया, जहां पोस्टमार्टम कराया और सदर थाना में दामाद आशीष, समधी अशोक प्रसाद सिंह, ननद सीमा, आशीष के बहनोई राजेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया.