10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंपू तालाब में डूब कर किशोर की मौत, मातम

गोताखोरों ने खोज कर बाहर निकाला धनबाद : चैती छठ पर शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के दौैरान मौजूद रांगाटांड रेलवे कॉलोनी के किशाेर सावन हाड़ी (17) की मौत पंपू तालाब में डूब कर हो गयी. वह छठ व्रती जब अर्घ्य देकर चले गये तो सावन साथियों के साथ तालाब में नहाने […]

गोताखोरों ने खोज कर बाहर निकाला

धनबाद : चैती छठ पर शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के दौैरान मौजूद रांगाटांड रेलवे कॉलोनी के किशाेर सावन हाड़ी (17) की मौत पंपू तालाब में डूब कर हो गयी. वह छठ व्रती जब अर्घ्य देकर चले गये तो सावन साथियों के साथ तालाब में नहाने के लिए कूदा, जो पानी से बाहर नहीं आ पाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
कैसे क्या हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह वह छठ व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिये जाने के अनुष्ठान में शामिल हुआ. वह प्रसाद लेने गया था. उसके साथ चार अन्य साथी भी गये थे. लगभग साढ़े छह बजे वह अपने चार साथियों के साथ तालाब में छलांग लगायी. तीन साथी बाहर आय गये, मगर वह बाहर नहीं आ पाया. जब वह बाहर नहीं निकल पाया तो तो उसके दोस्तों ने हो-हल्ला शुरू किया कि सावन डूब गया है.
स्थानीय लोगों ने भी तालाब में उतर कर उसकी खोजबीन की, पर वह नहीं मिला. करीब साढ़े चार घंटे के बाद पुलिस ने गोताखोरों को लगाया तो उसे उठाया जा सका. उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर विधायक राज सिन्हा, पार्षद अशोक पाल भी पहुंचे. धनबाद थाना प्रभारी नवीन राय दलबल के साथ पहुंचे. धनबाद थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना आया है. उसके मामा माना हाड़ी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें