- चतरा, पलामू और लोहरदगा में भाजपा को पुराने सांसदों पर ही भरोसा
- पलामू में पिछली बार झाविमो प्रत्याशी घूरन राम को राजद ने बनाया उम्मीदवार
- चतरा में कांग्रेस ने विधायक मनोज यादव को दिया मौका, पिछली बार धीरज थे उम्मीदवार
- लोहरदगा में पहली बार लोस चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस के सुखेदव, रामेश्वर को नहीं मिला मौका
Advertisement
भाजपा ने लगाया फिर पुराने चेहरे पर दांव, यूपीए नये खिलाड़ी के साथ
चतरा, पलामू और लोहरदगा में भाजपा को पुराने सांसदों पर ही भरोसा पलामू में पिछली बार झाविमो प्रत्याशी घूरन राम को राजद ने बनाया उम्मीदवार चतरा में कांग्रेस ने विधायक मनोज यादव को दिया मौका, पिछली बार धीरज थे उम्मीदवार लोहरदगा में पहली बार लोस चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस के सुखेदव, रामेश्वर को नहीं […]
रांची : पहले चरण में राज्य की तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव होना है़ वर्तमान में तीनों सीटें भाजपा के पास है़ भाजपा ने इस चुनाव में भी पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है़ पलामू से वर्तमान सांसद बीडी राम, लोहरदगा से केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत और चतरा से सुनील सिंह एक बार फिर से मैदान में हैं.
राजनीतिक नफा-नुकसान और समीकरण को तौलते हुए भाजपा ने इन सीटों पर किसी का टिकट नहीं काटा़ हालांकि दिल्ली में पलामू और चतरा सीट को लेकर खूब एक्सरसाइज हुआ़ तरह-तरह की अटकलें लगी़ चतरा सीट को होल्ड पर भी रखा गया, लेकिन फिर सुनील सिंह को ही मौका मिला़
उपचुनाव में जीत के बाद सुखदेव की पार्टी में बढ़ी साख
इधर, यूपीए नये खिलाड़ियों के साथ मैदान में है़ यूपीए के घटक दल कांग्रेस और राजद के खाते में ये सीटें गयी थी़ं लोहरदगा से कांग्रेस ने विधायक सुखदेव भगत को मौका दिया़ सुखदेव भगत का लोहरदगा उपचुनाव में जीत के बाद पार्टी में साख बढ़ा है.
वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे़ कांग्रेस ने पुराने चेहरे रामेश्वर उरांव को मौका नहीं दिया़ रामेश्वर उरांव लगातार दो बार लोहरदगा सीट से हारे. पिछले चुनाव में वह भाजपा के सुदर्शन भगत से कांटे की टक्कर में लगभग सात हजार वोट से हारे थे.
राजद में बदल दिया उम्मीदवार
उधर, पलामू में राजद ने यूपीए गठबंधन के तहत मिली सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया. पिछले लोकसभा चुनाव में पलामू से झाविमो के उम्मीदवार रहे घुरन राम को राजद ने इस बार उम्मीदवार बनाया है, जबकि पिछली बार राजद ने मनोज कुमार भुइयां को मौका दिया था़ वह दो लाख वोट के साथ दूसरे स्थान पर थे़
चतरा की बदली तस्वीर
वहीं चतरा में यूपीए की तस्वीर बदली है़ 14 लोकसभा सीट में चतरा एकमात्र सीट है, जहां यूपीए के दलों के बीच फ्रैंडली फाइट है़ यह सीट कांग्रेस के खाते में गयी थी, लेकिन इस सीट पर राजद ने सुभाष यादव को इस बार उम्मीदवार बनाया. इस सीट पर कांग्रेस ने भी प्रत्याशी दिया है़ कांग्रेस ने बरही के विधायक मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया है़
इस सीट पर भी कांग्रेस का चेहरा बदल गया है़ पिछली बार इस सीट से वर्तमान राज्यसभा सांसद धीरज साहू चुनाव लड़े थे़ पिछले चुनाव में धीरज साहू को एक लाख 17 हजार से अधिक वोट आये थे. इस बार कांग्रेस और राजद के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे़ सीट पर यूपीए के अंदर जोरदार सेंधमारी होगी़ ऐसे में भाजपा को राहत मिलेगी.
चमरा के मैदान में नहीं रहने से बदला गणित
रांची. लोहरदगा सीट से इस बार झामुमो विधायक चमरा लिंडा चुनाव मैदान में नहीं है़ं यूपीए ने राहत की सांस ली है़ चुनाव में चमरा के उतरने के बाद लोहरदगा में चुनावी गणित बदल जाती. पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में चमरा लिंडा एक लाख 36 हजार से अधिक वोट ला चुके थे.
वहीं 2009 में वह दूसरे स्थान पर थे. चमरा उस चुनाव में एक लाख 44 हजार वोट लाकर सिर्फ आठ हजार वोट से भाजपा के सुदर्शन भगत से हार गये थे. उस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर उरांव तीसरे स्थान थे. ऐसे में चमरा यूपीए के लिए परेशानी के सबब बने हुए थे.
चमरा लिंडा तृणमूल कांग्रेस व निर्दलीय चुनाव लड़ कर भी चौंकाते रहे है़ं इस चुनाव में सुदर्शन भगत व कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत आमने-सामने होंगे. संघर्ष तीखा होगा़ वोटों का ध्रुवीकरण तेज रहेगा़ यूपीए-एनडीए जिसने भी वोटों की गोलबंदी अपने पक्ष में की, वहीं बाजी मारेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement