हजारीबाग : लोगों पर चुनाव का बुखार चढ़ गया है. पिछले तीन दिनों में नौ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. इनमें से अधिकतर निर्दलीय हैं. शुक्रवार को एक व्यक्ति निर्वाचन कार्यालय अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र खरीदने पहुंचा. संभावित प्रत्याशी नामांकन पर्चा खरीदने के साथ बॉडीगॉडी कहां से प्राप्त होगा.
इसकी जानकारी लेने लगे. प्रत्याशी कह रहा था कि चुनाव लड़ेंगे, तो पूरे तामझाम के साथ. ऐसे में हमें सुरक्षा के लिए बॉडीगॉर्ड होना जरूरी है. मौके पर उपस्थित एक पदाधिकारी ने उसे बताया कि बॉडीगॉर्ड दो तरीके से मिल सकता है. एक आपको स्वयं के खर्च पर रखना होगा. बॉडीगॉर्ड को सरकार जितना वेतन देना होगा. दूसरा यदि जिला प्रशासन को लगे कि आपकी जान को खतरा है, ऐसी परिस्थिति में सुरक्षा गॉर्ड दिया जायेगा. बॉडीगॉर्ड की चर्चा समाहरणालय परिसर में होती रही.