मोतिहारी : या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शक्ति की देवी अधिष्ठात्री मां दुर्गा का पट शुक्रवार को खुला. पट खुलते ही समस्त श्रद्धालु भक्तों की भीड़ पंडालों में पहुंचने लगी. कई पूजा पंडालों में तो मां की जयकार से गूंज उठा. नवपत्रिका प्रवेश के साथ ही सुबह 5.45 बजे मां का पट खुला. उसके बाद मां की पूजा अर्चना शुरू हुई.
यह कार्यक्रम दिन भर चलता रहा. शहर के अटल उद्यान के समीप पूजा पंडाल, छतौनी पूजा समिति, बलुआ पूजा समिति, कचहरी चौक, दुर्गा मंदिर चांदमारी, बेलही देवी, मीना बाजार, नवसप्ति माई स्थान, हेनरी बाजार, रघुनाथपुर आदि जगहों पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर कई जगह मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मोतिहारी प्रखंड के पतौरा लाला टोला में पिछले कई वर्षो से चैत नवरात्रा का पूजा किया जाता है. इसी तरह मुफसिल थाना के रूपडीह में चैत नवरात्रा पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. समिति के सचिव राज कुमार सिंह ने बताया कि 2013 से चैत नवरात्रा पूजा का आयोजन किया जाता है.
यहां मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन होता है. मनोरंजन के लिए झूला, मीना बाजार, ब्रेक डांस आदि की व्यवस्था रहती है. यहां दूर-दराज से मेला देखने आते है. वहीं मुफसिल थाना के रूपडीह शिव-पार्वती मंदिर में नवरात्रा के सप्तमी को मां का पट खुला. पट खुलते ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ी पड़ी. मौके पर मेला सहित अन्य मनोरंजन के लिए अच्छी व्यवस्था की गयी है. मौके पर प्रधान यजमान बब्लु सिंह, अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद, सहायक दीपक मिश्रा, श्री नारायण प्रसाद, भोला जी, गुड्डू जी, कन्हाई सिंह, रमोज सिंह, दाता सिंह, रामू प्रसाद सहित अन्य सहयोगी का सहयोग सराहनीय है.
इधर, कोटवा थाना के भोपतपुर चौबे टोला स्थित माई स्थान में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. अध्यक्ष अनिल मिश्र ने बताया कि यहां चैती दुर्गापूजा के साथ नवाह्परायण महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है. साथ ही 24 घंटों का दुर्गा सप्तसती का पाठ भी किया जा रहा है. रात में अरेराज से आये कलाकारों द्वारा रासलीला का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक सुरेंद्र चौबे, चंदेश्वर चौबे, मुखिया मुरारी राय, सरपंच श्याम नारायण प्रसाद यादव, गझीन यादव आदि लोग लगे है.
चिरैया. लालबेगिया गांव स्थित वनस्पति माई स्थान के पास माता की पट खुलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अध्यक्ष ब्यास पंडित व सचिव विपिन बिहारी सहनी ने बताया कि 2013 से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. मेला मे अयोध्या से प्रवचनकर्ता पधारे है. वहीं नेपाल व पश्चिमी चम्पारण से सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकार भी पहुंच चुके हैं. वहीं बेलही देवी मंदिर व चमही गांव में भी माता की पूजा धूमधाम से हो रही है.
पीपराकोठी : प्रखंड के मधुछपरा स्थित मां सर्वमंगला शक्तिपीठ के प्रांगण में आयोजित वासंतिक नवरात्र पूजन के सातवें दिन नवपत्रिका प्रवेश के साथ पूर्व आवाहित देवताओं के पूजन के पश्चात् “या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः। । के उद्घोष के बीच मां दुर्गा का नेत्र (पट) खुल गया. पट खुलते भी भक्तों की भीड़ दर्शन को उमड़ पड़ी. प्रधान यजमान सह वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने नवरात्र पूजन के सातवें दिन का महत्व बताते हुए कहा कि मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है. दुर्गापूजन के सातवें दिन इनकी उपासना का विधान है. इनकी आराधना से भक्तों के समस्त पापों एवं विघ्नों का नाश हो जाता है. मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं.
वहीं महानिशा पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमें सत्व,रज एवं तम गुणों को प्रकट करने वाली भगवती पराम्बा दुर्गा के तीनों रूपों त्रिगुणात्मिका शक्ति की पूजा की जाती है, जो भक्त श्रद्धा,विश्वास और निष्ठा से महानिशा पूजा करते हैं अथवा भक्ति-भाव से पूजन में सम्मिलित होते हैं, मां उन भक्तों का कष्ट अवश्य ही दूर करतीं हैं तथा उनका सर्वविध कल्याण करतीं हैं. मौके पर यज्ञाचार्य आशीष उपाध्याय, सहायक आचार्य अमन तिवारी व नितेश शुक्ल, समिति के अध्यक्ष आलोक पांडेय, सुधीर दत्त पराशर, विकास पांडेय, राजन पांडेय, झुन्नू कुमार झा, योगेंद्र पांडेय, ब्रजकिशोर पांडेय, मुखिया दिवाकर पांडेय, बिट्टू कुमार, शैलेंद्र गिरि, रवि पांडेय, उमाशंकर बैठा, कामेश्वर पांडेय, रौशन कुमार, बमबम कुमार, संदेश्वर पांडेय, गणेश बैठा, अंजेश पांडेय, कुंदन कुमार, बृजेश महतो, रितिक कुमार आदि सैकड़ों मौजूद थे.