कोलकाता : इंटाली इलाके में एक खाली कुएं में एक युवक का शव पाया गया. मृतक की पहचान देबा माझी (29) के रूप में हुई है. वह पामेर बाजार रोड का रहनेवाला है. खबर पाकर इंटाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इलाके के लोगों ने पामेर बाजार पंपिंग स्टेशन के पास मौजूद एक खाली कुएं में एक युवक का शव पड़ा देख इंटाली थाने की पुलिस को इसकी खबर दी. खबर पाकर कुछ ही देर में वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लोगों का कहना था कि शव की हालत देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है.
मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर पुलिस हकीकत का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे के असली कारण का पता चल सकेगा. जहां शव मिला, उसके आसपास रहनेवाले लोगों से पूछताछ के अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को भी खंगाला जा रहा है.