20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा लोकसभा सीट : स्‍क्रूटनी के बाद 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 2251 दिव्‍यांग मतदाता

दुर्जय पासवान/गोपी कुंवर गुमला/लोहरदगा : लोहरदगा संसदीय सीट के लिए दावेदारी करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सूरज कुमार खलखो ने शुक्रवार को अपना नाम वापस ले लिया है. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह गुमला जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि लोहरदगा संसदीय सीट के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने दावेदारी की […]

दुर्जय पासवान/गोपी कुंवर

गुमला/लोहरदगा : लोहरदगा संसदीय सीट के लिए दावेदारी करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सूरज कुमार खलखो ने शुक्रवार को अपना नाम वापस ले लिया है. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह गुमला जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि लोहरदगा संसदीय सीट के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने दावेदारी की थी. जिसमें स्क्रूटनी के बाद दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ.

इसके बाद दो दिन तक चुनाव से नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी. जिसमें अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी सूरज कुमार खलखो ने अपना नाम वापस ले लिया है. श्री रंजन ने बताया कि नाम वापसी के बाद अब चुनावी मैदान में 14 प्रत्याशी हैं. जिसमें चार प्रत्याशी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के हैं, जबकि 10 प्रत्याशी निर्दलीय हैं.

शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है. श्री रंजन ने बताया कि चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव को लेकर पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों को प्रथम व द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. तृतीय चरण का प्रशिक्षण 15 अप्रैल से शुरू होगा. श्री रंजन ने बताया कि लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सिसई, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा व मांडर विस क्षेत्र में कुल 1747 मतदान केंद्र बनाया गया है.

जिसमें एकल मतदान केंद्र वाले 946, दो मतदान केंद्र वाले 344, तीन मतदान केंद्र वाले 32 और चार मतदान केंद्र वाले पांच मतदान केंद्र है. मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, उपविकास आयुक्त हरिकुमार केशरी, डीआरडीए निदेशक हैदर अली सहित गुमला, सिसई व बिशुनपुर विस के सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे.

28 मतदान केंद्रों में हो रही है वेबकास्टिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 को लेकर जिले के 28 मतदान केंद्रों (वल्नरेबल व क्रिटिकल) में वेबकास्टिंग की जा रही है. इसमें मध्य विद्यालय कैरो उत्तरी भाग, मध्य विद्यालय कैरो दक्षिणी भाग, पंचायत भवन कैरो, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय हनहट, राजकीय बुनियादी विद्यालय हनहट पश्चिमी भाग, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय कुजी, उर्दू मध्य विद्यालय हिरही, राजकीय बुनियादी विद्यालय हिरही पूर्वी भाग, पंचायत भवन जुरिया, प्राथमिक विद्यालय जुरिया करम टोली, राजकीयकृत +2 नदिया हिंदू उच्च विद्यालय लोहरदगा पूर्वी भाग, पंचायत भवन रामपुर, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर पूर्वी भाग, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर पश्चिमी भाग, मध्य विद्यालय बाघा, प्राथमिक विद्यालय बेजवाली, पुराना नगरपालिका कार्यालय लोहरदगा पूर्वी भाग, पुराना नगरपालिका कार्यालय लोहरदगा पश्चिमी भाग, अल्पसंख्यक होस्टल इस्लाम नगर लोहरदगा पूर्वी भाग, अल्प संख्यक होस्टल इस्लाम नगर लोहरदगा पश्चिमी भाग, राजकीयकृत +2 नदिया हिंदू उच्च विद्यालय विज्ञान भवन लोहरदगा, मध्य विद्यालय पावरगंज लोहरदगा पूर्वी भाग, मध्य विद्यालय पावरगंज लोहरदगा पश्चिमी भाग, इस्लामिया उर्दू मध्य विद्यालय लोहरदगा, आयशाकाछी बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा दक्षिणी भाग, आयशाकाछी बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा पूर्वी भाग, आयशाकाछी बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा उत्तरी भाग और जिला पुस्तकालय लोहरदगा शामिल है.

विधानसभावार होगी मतगणना

मतगणना के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में विधानसभावार कमरा बनाया गया है. श्री रंजन ने बताया कि सिसई, गुमला व बिशुनपुर विस के पोलिंग पार्टियों को 28 अप्रैल को गुमला के चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिस्पैच किया जायेगा. वहीं, लोहरदगा विस के पोलिंग पार्टी को लोहरदगा व मांडर विस के पोलिंग पार्टी को मांडर से डिस्पैच किया जायेगा. 29 अप्रैल को मतदान के बाद पांचों विस की पोलिंग पार्टियां गुमला के चंदाली स्थित पोलेटेक्निक कॉलेज में ही इवीएम व वीवीपैट मशीन जमा करेगी. वहीं मतगणना के दिन सिसई, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा व मांडर विस में हुए मतदान का मतगणना अलग-अलग कमरों में विधानसभावार होगा.

मांडर विस में सबसे अधिक दिव्यांग वोटर

लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक दिव्यांग वोटर मांडर विस में है. मांडर में 2176 दिव्यांग वोटर हैं. इसी प्रकार लोहरदगा विस में 2012, बिशुनपुर विस में 1488, गुमला विस में 1449 व सिसई विस में सबसे कम 1426 दिव्यांग वोटर है. श्री रंजन ने बताया कि मतदान के दिन दिव्यांग वोटरों की सहायता के लिए दिव्यांग मित्र प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा एनएसएस, स्काऊट-गाइड व एनसीसी भी सहयोग करेंगे. दृष्टिबाधित वोटर ब्रेललिपि के माध्यम से वोट करेंगे.

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले

चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से लेकर अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले आया है. एक मामला गुमला और दूसरा मामला सिसई से है. श्री रंजन ने बताया कि गुमला में झारखंड पार्टी के प्रत्याशी देवकुमार धान द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला आया है. प्रत्याशी बिना अनुमति के ही गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचा था. वहीं पिछले दिनों सिसई में आयोजित फाल्गुन मेला में बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया है.

प्रत्याशी का नाम – दल सहबद्धता

दिनेश उरांव – ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस

श्रवण कुमार पन्ना – बहुजन समाज पार्टी

सुखदेव भगत – इंडियन नेशनल कांग्रेस

सुदर्शन भगत – भारतीय जनता पार्टी

देवकुमार धान – झारखंड पार्टी

अजीत कुमार धान – निर्दलीय

अंबर सौरभ कुणाल – निर्दलीय

आनंद पौल तिर्की – निर्दलीय

आलोन बखला – निर्दलीय

इकुल धान – निर्दलीय

कलिंद्र उरांव – निर्दलीय

रघुनाथ महली – निर्दलीय

संजय उरांव – निर्दलीय

सनिया उरांव – निर्दलीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें