अमरावती : आंध्र प्रदेश के कई जिलों में दिन के समय में ईवीएम में खराबी आने के कारण 300 से अधिक मतदान केन्द्रों पर बृहस्पतिवार देर रात तक मतदान चला.मतदान समाप्त होने का समय शाम छह बजे था.हालांकि, मतदान के लिए मतदान केन्द्रों के बाहर कतार में इंतजार कर रहे लोगों को वोट डालने की अनुमति दी गई .राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने बताया, ‘‘अगर मध्य रात्रि भी हो जाए तब भी अगर आप शाम छह बजे से पहले से कतार में लग गए हैं तो अपना वोट डाल सकते हैं .
Advertisement
ईवीएम में खराबी के कारण आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया में हुई देरी, देर रात तक चला मतदान
अमरावती : आंध्र प्रदेश के कई जिलों में दिन के समय में ईवीएम में खराबी आने के कारण 300 से अधिक मतदान केन्द्रों पर बृहस्पतिवार देर रात तक मतदान चला.मतदान समाप्त होने का समय शाम छह बजे था.हालांकि, मतदान के लिए मतदान केन्द्रों के बाहर कतार में इंतजार कर रहे लोगों को वोट डालने की […]
” राज्य की 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए 74 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ. राज्य में 380 से अधिक मतदान केन्द्रों पर दिन मे ईवीएम में तकनीकी दिक्कतें आने से मतदान प्रभावित हुआ जिसके कारण कई मतदाताओं को लंबे इंतजार के बाद घर वापस लौटना पड़ा.ईवीएम ठीक होने के बाद मतदान का काम फिर शुरू हुआ.
मंगलागिरि विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने बृहस्पतिवार देर रात तादेपल्ली के एक मतदान केन्द्र के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement