तोक्यो : जापान की एक अदालत ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में फंसे निसान के पूर्व चेयरमैन कार्लोस घोसन की हिरासत अवधि शुक्रवार को बढ़ा दी. अब घोसन 22 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे. घोसन (65) को तब तक तोक्यो के एक हिरासत केंद्र में रखा जायेगा, जब तक कि एजेंसियां या तो उन्हें रिहा नहीं कर दे या उन्हें फिर से गिरफ्तार नहीं कर ले.
इसे भी देखें : वित्तीय अनियमितता के आरोप में निसान मोटर के सीईओ कार्लोस घोसन गिरफ्तार
अभियोजन पक्ष जिसमें घोसन द्वारा निसान की राशि ओमान के एक वितरक को देने के आरोपों पर गौर कर रहा है. माना जा रहा है कि इस राशि का इस्तेमाल लग्जरी नाव खरीदने में किया गया था. वित्तीय अनियमितताओं को लेकर घोसन के खिलाफ जापान में पहले ही तीन मुकदमे चल रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.