21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी : कल दोपहर दो बजे से मेन रोड में वाहनों की नो इंट्री, आज निकलेगी झांकी

किशोरी यादव चौक से शहीद चौक तक दोपहर बाद वाहनों का प्रवेश बंद जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने तैयार किया झांकी और शोभायात्रा का रूट मैप कल सुबह आठ बजे से अगले 12 घंटों के लिए शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रांची : जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने रामनवमी की झांकी, […]

किशोरी यादव चौक से शहीद चौक तक दोपहर बाद वाहनों का प्रवेश बंद
जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने तैयार किया झांकी और शोभायात्रा का रूट मैप
कल सुबह आठ बजे से अगले 12 घंटों के लिए शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद
रांची : जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने रामनवमी की झांकी, शोभायात्रा और चैती दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के लिए रूट तय कर दिया है. इसके तहत 12 अप्रैल को झांकी निकाले जाने से पूर्व दोपहर दो बजे से 13 अप्रैल तड़के चार बजे तक किशोरी यादव चौक से शहीद चौक तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
इस दौरान नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, ग्वालाटोली, सुभाष चौक और रातू रोड चौक कोई वाहन इस ओर नहीं आ पायेगा. वहीं, रामनवमी के लिए 13 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा के मद्दे नजर सुबह आठ बजे से 14 अप्रैल तड़के चार बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जबकि, दोपहर दो बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश मेन रोड में वर्जित रहेगा.

शोभयात्रा के लिए रूट
शोभायात्रा के दौरान मेन रोड, अपर बाजार, चर्च रोड में वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा.
शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक को देवेंद्र मांझी चौक से कडरू ओवरब्रिज भेजा जायेगा.
कमिश्नर चौक से मेन रोड जाने वाले किसी प्रकार की वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा.
हजारीबाग रोड व टाटा रोड से आनेवाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड, इटकी गुमला रोड से आनेवाली बसे आइटीआइ बस स्टैंड तक, खूंटी रोड से आनेवाली बसें बिरसा चौक तक ही आयेंगी और वापस उसी रोड से जायेंगी.
कांके रोड से आनेवाली बड़ी गाड़ियां चांदनी चौक तक ही आयेंगी और वहीं से वापस जायेंगी. हजारीबाग रोड से जिन ट्रकों को इटकी व पलामू रोड जाना हो वे खेलगांव होते हुए टाटीसिलवे, नामकुम, नयासराय, कटहल मोड़ की ओर से जायेंगे. नामकुम की ओर से आनेवाले बड़े मालवाहक वाहन टाटीसिलवे होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जायेंगे.

चैती दुर्गा पूजा विसर्जन शोभा यात्रा 14 अप्रैल को
चैती दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दिन 14 अप्रैल को सुबह आठ बजे से रात 12 बजे अथवा शोभायात्रा की समाप्ति तक शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान सभी यात्री बसें तथा बड़े वाहनों का प्रवेश बूटी मोड़, पिस्का मोड़, खूंटी रोड तथा कांके रोड से यात्री बसों सहित बड़ी गाड़ियों का प्रवेश नागाबाबा खटाल क्षेत्र में वर्जित रहेगा.
शोभायात्रा के मुख्य मार्ग भूतहा तालाब से महावीर चौक, नागाबाबा खटाल से गौशाला, प्यादा टोली चौक होते हुए पुन: महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक से अलबर्ट एक्का चौक, एचबी रोड थड़पखना से लालपुर चौक होते हुए डंगरा टोली चौक, पुरुलिया रोड होते हुए सर्जना चौक से मेन रोड होते हुए पुन: अलबर्ट एक्का चौक तक उक्त सभी मार्गों से वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
यहां होगी पार्किंग
नागा बाबा खटाल
जिला स्कूल
जाकिर हुसैन पार्क
सैनिक मार्केट
यहां बनेंगे ड्राॅप गेट
पिस्का मोड़ से आने वाले वाहनों के लिए आइटीआइ
अरगोड़ा मार्ग के लिए कटहल मोड़
बरियातू मार्ग में बूटी मोड़
सर्जना चौक, रतन पीपी, सहित मेन रोड आनेवाले सभी ब्रांच रोड पर ड्रॉप गेट
अापातकालीन स्थिति में निम्न मार्ग का उपयोग किया जायेगा
मेडिका व रिम्स से आने-जाने वाले एंबुलेंस या अन्य वाहन अापातकालीन स्थिति में करमटोली चौक व रणधीर वर्मा चौक (राजभवन के समीप) का उपयोग करेंगे. वहीं, एयरपोर्ट से आने-जानेवाले वाहन रातू रोड न्यू मार्केट चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक होते हुए जायेंगे. रांची रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले वाहन सर्कुलर रोड, कांटाटोली चौक, बहूबाजार चौक होते हुए जायेंगे.
सीसीटीवी से होगी निगरानी 294 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
रांची : 13 अप्रैल को रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा और 12 अप्रैल की रात विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाली झांकियों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शोभायात्रा के मार्गों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं, शोभायात्रा पर निगरानी रखी जा सके. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी भीड़ पर निगरानी रखी जायेगी. रांची शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में में लगभग 294 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची को कुल 10 जोन में बांटकर 10 जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा 16 गश्ती दल बनाया गया है. सभी गश्ती दलों में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. शोभायात्रा को लेकर निर्धारित मार्ग के लिए सात मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. वहीं, 90 स्थानों पर 90 स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी रखे गये हैं.
सदर अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में 70 व बुंडू अनुमंडल के लिए नौ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में तीनों पालियों में नौ व 30 दंडाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है. डीसी राय महिमापत रे ने कहा है कि सभी जुलूस मार्गों व शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. जुलूस की अनुमति 12 अप्रैल तक देना सुनिश्चित करें.
चार उप नियंत्रण कक्ष बनाये गये
रामनवमी के लिए जिले में मुख्य नियंत्रण कक्ष के अलावा मेन रोड के अलबर्ट एक्का चौक, डोरंडा, बरियातू व रातू में उप नियंत्रण कक्ष भी बनाये गये हैं, जो 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कार्य करेंगे. यहां तीन पालियों में चार-चार दंडाधिकारियों की विशेष प्रतिनियुक्ति की गयी है.
लाइट व पानी की व्यवस्था के निर्देश
डीसी ने शहर में 35 स्थानों पर जेनरेटर की व्यवस्था करने को कहा है. इनमें 10 स्थानों पर विशेष रूप से फ्लड लाइट की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा नगर निगम को रामनवमी शोभायात्रा व चैती दुर्गा पूजा शोभायात्रा के लिए 53 स्थानों पर पानी की व्यवस्था करने को कहा है.

पांच स्थानों पर बनेगा वाॅच टावर
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर अलबर्ट एक्का चौक, निवारणपुर, एकरा मसजिद, कर्बला चौक, युनूस चौक डोरंडा में वाच टावर बनाया जा रहा है.
डिवाइडर को हटाया गया
प्रशासन के आदेश पर हिनू इंदिरा पैलेस के समीप लगाये गये डिवाइडर को गुरुवार रात 10:30 बजे अस्थायी रूप से हटा दिया गया. वहीं, मलाह टोली के समीप भी डिवाइडर को हटाने का निर्देश दिया गया.
रांची : सुरक्षा की तैयारी पूरी, पुलिस ने मेन रोड में किया फ्लैग मार्च
रांची : रामनवमी मुख्य शोभायात्रा जुलूस को लेकर रांची पुलिस ने करीब-करीब तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार की शाम सिटी एसपी सुजाता कुमारी के नेतृत्व के मेन रोड, कर्बला चौक, डोरंडा और बड़गाई इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में डीएसपी, थानेदार के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च के दौरान आम लोगों को इस बात का एहसास दिलाया गया कि पुलिस उनकी सुरक्षा को तैयार है. उन्हें किसी बात को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आम लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी.
इसके साथ ही उन्हें किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने के साथ- साथ पुलिस को सहयोग करने की अपील की गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुख्य शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अफसर, जवान और मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे. दूसरे जिलों से एक हजार से अधिक अफसर और पुलिस के जवान मंगाये गये हैं. जिनमें सीआरपीएफ, रैफ की दो बटालियन, रैप के जवान, 200 दारोगा और पुलिस के 200 जवान शामिल हैं.
मुख्य शोभायात्रा की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरा से की जायेगी. रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने को लेकर पूर्व में राजधानी और आस-पास के थानों में शांति समिति की बैठक हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि विशेष शाखा भी राज्य के सभी जिलों में रामनवमी के दौरान सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर चुकी है.
जुलूस को लेकर संवेदनशील मार्ग, थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले संवेदनशील स्थल को चिह्नित कर ब्योरा तैयार कर पुलिस को सौंप चुकी है. इसके अलावा असामाजिक तत्वों की सूची उपलब्ध करायी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें