17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल स्तर की मापी शुरू, 22 चापाकलों की हुई मरम्मत

बिहारशरीफ : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) ने गर्मी के मौसम व चापाकलों के फेल होने की शिकायतों को देखते हुए जिले में भू-गर्भीय जल स्तर की मापी का कार्य शुरू कर दिया है. सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के निर्देशन में भू-जल स्तर की मापी का कार्य शुरू किया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर […]

बिहारशरीफ : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) ने गर्मी के मौसम व चापाकलों के फेल होने की शिकायतों को देखते हुए जिले में भू-गर्भीय जल स्तर की मापी का कार्य शुरू कर दिया है. सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के निर्देशन में भू-जल स्तर की मापी का कार्य शुरू किया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में साप्ताहिक व पाक्षिक प्रत्येक प्रखंड की पांच-पांच पंचायतों के पांच-पांच गांवों के एक-एक चापाकलों के भू-जल स्तर की जांच की जा रही है.

चापाकलों में रस्सी डालकर जल स्तर की जांच की गयी. भू-जल स्तर जांच की शुरुआत के अवसर पर कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार भी मौजूद थे. बेन प्रखंड की अरवां पंचायत, बारा पंचायत व अकौना पंचायत एवं बिहारशरीफ प्रखंड की कोरई पंचायत में भी भू-जल स्तर की जांच की गयी. जांच के दौरान इन जगहों पर एवरेज भू-जल स्तर 42-43 फुट पाया गया.
22 चापाकलों की हुई मरम्मत
पीएचइडी द्वारा खराब चापाकलों की मरम्मत का कार्य भी शुरू किया गया है. प्रत्येक दिन लगभग 20 से 22 चापाकलों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. जहां कहीं से भी चापाकलों के खराब होने की सूचना मिलती है तो विभाग द्वारा मिस्त्रियों की टीम वहां भेजकर खराब चापाकलों को ठीक कराया जा रहा है.
कंट्रोल रूम में अब तक 197 शिकायतें दर्ज
लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए जिला स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम में अब तक 197 शिकायतें दर्ज की गयी हैं. इन 197 शिकायतों में से 170 चापाकलों की मरम्मत कराकर चालू किया गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में भी शिकायत पंजी रखी गयी है. इस शिकायत पंजी में भी लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में भू-गर्भीय जल स्तर पर नजर रखने के लिए भू-जल स्तर की मापी का कार्य शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को किये गये भू-गर्भीय जल स्तर की जांच के बाद बेन व बिहारशरीफ प्रखंड क्षेत्र में भू-जल स्तर 42-43 फुट पर है. खराब चापाकलों की मरम्मती का कार्य भी किया जा रहा है. प्रतिदिन 22 खराब चापाकलों को ठीक किया जा रहा है.
मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें