बरकट्ठा : कोडरमा लोकसभा की भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. उनके साथ झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव व पूर्व विधायक अमित कुमार यादव भी थे.
अन्नपूर्णा देवी बेडोकला, कपका चौक, पंचफेडी चौक, बंडासिंघा चौक, बरकट्ठा, झुरझुरी, डमर चौक कलहाबाद, तुर्कबाद बाजरटांड़, बरकनगांगो, जतघघरा मोड़ गयीं और लोगों से संपर्क किया. कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 16 अप्रैल को नामांकन के समय बरकट्ठा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में गिरिडीह चलने की अपील की.
अभियान में जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष केवल प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष रघुवीर महतो, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, मुखिया गोपाल प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, आशीष मेहता, सुरेश यादव, देवेंद्र पांडेय, मनोहर चौधरी, धानेश्वर यादव, मिथिलेश भारती, संजय गुप्ता, राजकुमार चौधरी, शंभु यादव आदि मौजूद थे.