मदनपुर : नेगा बिगहा निवासी जवाहर पाल वोट डालने मतदान केंद्र मध्य विद्यालय नेगा बिगहा पहुंचे पर वे वोट देने से वंचित रह गए . उनके पास एपिक कार्ड भी था. आधे घंटे तक कतार में खड़े भी रहे. जब बूथ पर पहुंचे तो पीठासीन अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम न होने के कारण उन्हें वोट नहीं डालने दिया. श्री पाल ने एपिक कार्ड दिखाया और कहा कि वे 63 साल के हैं और 10 से ज्यादा बार वोट डाल चुके हैं.
Advertisement
हर बार वोट देनेवाले जवाहर पाल इस बार रह गये वंचित
मदनपुर : नेगा बिगहा निवासी जवाहर पाल वोट डालने मतदान केंद्र मध्य विद्यालय नेगा बिगहा पहुंचे पर वे वोट देने से वंचित रह गए . उनके पास एपिक कार्ड भी था. आधे घंटे तक कतार में खड़े भी रहे. जब बूथ पर पहुंचे तो पीठासीन अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम न होने के कारण […]
सूची में नाम न होने के कारण पीठासीन अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी. जिसके बाद उन्हें बगैर वोट डाले लौटना पड़ा. वैसे एपिक कार्ड होने के बाद भी बगैर वोट डालने वाले जवाहर अकेले नहीं है, बल्कि दर्जनों लोग हैं जिनके पास मतदाता पहचान पत्र होने के बावजूद वे वोट नहीं डाल सके.
प्रखंड क्षेत्र में तो अमूमन हरेक बूथ में ऐसी ही स्थिति रही. मतदान से वंचित लोग इसलिए नाराज थे कि मतदाता सूची से उनका नाम कैसे विलोपित हो गया. जबकि उन्होंने नाम विलोपित करवाने के लिए आवेदन ही नहीं दिया था. मतदाता सूची को चेक इसलिए नहीं किया कि उनका नाम पहले से ही दर्ज है और उनके पास एपिक कार्ड भी है. कई लोग तो अपना नाम ढूंढने के लिए एक बूथ से दूसरे बूथ में भटकते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement