रविकांत साहू, सिमडेगा
लोकसभा चुनाव 2019 में मेहंदी कार्यक्रम के जरीए मतदाताओं को जागरूक किया गया. स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा आम चुनाव के निमित समाहरणालय में मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त विप्रा भाल ने मेंहदी लगाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी आगे आकर अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के दिशा में अपना अहम योगदान दें. कार्यक्रम में जिले के सभी कोटि के प्रारंभिक एवं उच्च विद्यालय की शिक्षिकाओं, नव युवक, युवतियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आम मतदाता जागरूकता से संबंधित मेंहदी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.