हजारीबाग/ रांची : केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने बुधवार को हजारीबाग लोकसभा सीट से बतौर भाजपा प्रत्याशी नामांकन पत्र भरा़ इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु मौजूद थे. नामांकन के बाद मटवारी मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 का चुनाव देश की तकदीर का फैसला करेगा.
नरेंद्र मोदी, नये भारत व झारखंड का जनादेश होगा. पूर्व में मनमोहन सिंह की सरकार में आतंकवाद और उग्रवाद से लड़ने की हिम्मत नहीं थी. नरेंद्र मोदी की सरकार ने अमेरिका और इजराइल के बाद भारत को तीसरा देश बनाया, जिसने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला कर पुलवामा हमले का बदला लिया. मुख्यमंत्री ने कहा : पूर्व की सरकार आतंकवाद और उग्रवाद को बढ़ावा देती थी. पूर्व की सरकार के पास कोई विजन नहीं था.
32 हजार गांव स्ट्रीट लाइट से होंगे रोशन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शहर में स्ट्रीट लाइट की तरह 14वें वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त राशि से 32 हजार गांवों में स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. वहीं, डिस्ट्रिक मिनरल फंड योजना के तहत 1100 करोड़ की लागत से गांवों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा. बेरोजगार नौजवानों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराया जायेग.इस मौके पर जयंत सिन्हा की पत्नी पुनीता कुमार सिन्हा और विधायक मनीष जायसवाल भी उपस्थित थे.