14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर से 11 व उजियारपुर से 18 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

दोनों सीटों से 18 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द समस्तीपुर : समस्तीपुर व उजियारपुर लोकसभा सीट पर नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की बुधवार को स्क्रूटनी की गयी. दोनों स्थानों से कुल 47 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें 18 का नामांकन रद्द किये गये. उजियारपुर से 12 व समस्तीपुर से छह प्रत्याशियों का नामांकन रद्द […]

दोनों सीटों से 18 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द

समस्तीपुर : समस्तीपुर व उजियारपुर लोकसभा सीट पर नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की बुधवार को स्क्रूटनी की गयी. दोनों स्थानों से कुल 47 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें 18 का नामांकन रद्द किये गये. उजियारपुर से 12 व समस्तीपुर से छह प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ. अब समस्तीपुर से 11 व उजियारपुर से 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं.
समस्तीपुर से लोजपा के रामचंद्र पासवान, कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार, निर्दलीय सूरज कुमार दास, वोटर्स इंटरनेशनल पार्टी के लालो पासवान, जन अधिकार बसपा के मंतेश कुमार, बाजिव अधिकार पार्टी के विद्यानंद राम, आम अधिकार पार्टी की आशा देवी, भारतीय मोमिन फ्रंट के राज कुमार राम, युवा क्रांतिकारी पार्टी के पिंकू पासवान व वंचित समाज पार्टी के विजय कुमार राम शामिल हैं.
वहीं उजियारपुर से भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय, रालोसपा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, सीपीआईएम के अजय कुमार, बसपा के प्रो़ नवीन कुमार, साफ पार्टी से एम ए इजहारूल हक, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से अमरेंद्र कुमार यादव, राष्ट्रीय हिन्द सेना से अल्लामा शिवली नोमानी, निर्दलीय प्रणव कुमार, ममता कुमारी, मो अनवर, राष्ट्रीय समता पार्टी के डॉ अजय सिंह अलमस्त, जनता राज विकास पार्टी के मनोज कुमार, बलिराज पार्टी के ललन कुमार राय, निर्दलाय सुधीर कुमार राय, रामाश्रय ठाकुर, बिहार लोक निर्माण दल के राज कुमार चौहान, जय प्रकाश जनता दल के कुमार गौरवबज्जिकांचल विकास पार्टी से जय नारायण साह मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें