चतरा : लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर चतरा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नॉमिनेशन फॉर्म की बुधवार को स्क्रूटनी की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में 31 प्रत्याशियों के नॉमिनेशन फॉर्म की जांच हुई. इसमें बैंक एकाउंट डिटेल, प्रस्तावक का नाम, फॉर्म 26, इलेक्ट्रॉल कॉपी समेत कई महत्वपूर्ण चीजों की जांच की गयी.
Advertisement
स्क्रूटनी के बाद 27 उम्मीदवार मैदान में
चतरा : लोकसभा आम चुनाव 2019 को लेकर चतरा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नॉमिनेशन फॉर्म की बुधवार को स्क्रूटनी की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में 31 प्रत्याशियों के नॉमिनेशन फॉर्म की जांच हुई. इसमें बैंक एकाउंट डिटेल, प्रस्तावक का नाम, फॉर्म 26, इलेक्ट्रॉल कॉपी समेत […]
जांच के क्रम में भारत प्रभात पार्टी के कृष्ण कुमार सिंह, राष्ट्रीय देशज पार्टी के विश्वनाथ तिर्की, निर्दलीय कृष्ण मुरारी मिश्रा व रंजीत सिंह का नॉमिनेशन अयोग्य पाया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कृष्ण कुमार सिंह ने भारत प्रभात पार्टी से नॉमिनेशन पर्चा भरा था.
पार्टी को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नहीं होने के कारण नॉमिनेशन में दस प्रस्तावक होना था, लेकिन एक ही प्रस्तावक का नाम दर्शाया गया था. विश्वनाथ तिर्की ने राष्ट्रीय देशज पार्टी से नॉमिनेशन पर्चा दाखिल किया था. वह भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड में एजीएम के पद पर पदस्थापित हैं. यह कंपनी भारत सरकार का उपक्रम हैं. निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सरकारी संस्थान से बगैर त्याग पत्र के नॉमिनेशन स्वीकार नहीं किया जा सकता.
कृष्ण मुरारी मिश्रा व रंजीत सिंह ने नॉमिनेशन फॉर्म में फॉर्म 26 को पूरी तरह से नहीं भरा. फॉर्म 26 में उन्होंने क्रॉस का चिह्न सभी जगह लगा दिया गया. कई बार चेक लिस्ट देने व बताने के बाद भी समय रहते इनके द्वारा सुधार नहीं किया गया, जिसके आधार पर दोनों का नॉमिनेशन अस्वीकार कर दिया गया. स्क्रूटनी प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग से ऑब्जर्वर, एसडीओ चतरा राजीव कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement