गुमला : शहर के ललित उरांव बस पड़ाव में फरहान बस के मालिक सह डुमरी निवासी इमरान खान (28) को बस एजेंट अजय गुप्ता, बेटा अभिनंदन गुप्ता व नंदू गुप्ता व भाई अमित गुप्ता ने धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया.
फरहान को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद फरहान ने गुमला थाना में उपरोक्त लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने बस एजेंट अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में इमरान ने बताया कि वह डुमरी से बुधवार की सुबह गुमला आया था. ललित उरांव बस पड़ाव स्थित पूछताछ केंद्र के पास खड़ा होकर चाय पी रहा था. इसी बीच उपरोक्त लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया.