17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के पास विकास का एजेंडा नहीं, भाई-भाई को लड़ाना ही काम : तेजस्वी

मधुबनी : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. वह भाई-भाई को लड़ा रही है. समाज को बांटने का काम ही भाजपा के पास रह गया है. रोज किसी न किसी प्रकार से सामाजिक समरसता को तोड़ने की कोशिश हो रही है. संविधान […]

मधुबनी : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. वह भाई-भाई को लड़ा रही है. समाज को बांटने का काम ही भाजपा के पास रह गया है. रोज किसी न किसी प्रकार से सामाजिक समरसता को तोड़ने की कोशिश हो रही है. संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आरक्षण को समाप्त करने की साजिश है. जब तक जनता हमारे साथ है, हम ऐसा होने नहीं देंगे. वह बुधवार को खुटौना के बाधा रण में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नीतीश जी के बारे में कई बार डीएनए का बयान देकर उन्हें अपमानित किया था. पर अब सब कुछ ठीक हो गया है. अब डीएनए मैच हो गया है. नीतीश कुमार ने इसी डीएनए मामले को लेकर बार-बार कहा था कि मोदी ने उनका नहीं पूरे बिहार की जनता का अपमान किया है. अब उसी अपमान काे तोहफा के रूप में वह भाजपा के साथ गठबंधन कर लिये. बिहार के विकास के लिए लालू जी ने उन्हें सत्ता सौंपी थी. हमारे पास पर्याप्त सीट थी. पर नीतीश कुमार ने जेल जाने के डर से भाजपा का दामन थाम लिया.

राजद नेता नेता ने कहा, भाजपा के साथ यदि कोई समझौता नहीं करता है तो उसे भ्रष्टाचार के आरोप में फंसा दिया जाता है. मेरे व मेरे परिवार के साथ भी यही हुआ. लालू जी ने उनके साथ किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया तो बिना कसूर के उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में भेज दिया. रांची के अस्पताल में आज उनका सही से इलाज तक नहीं किया जा रहा है. तेरह साल की जिस उम्र में लोगों को दिन दुनिया की पहचान नहीं होती, उस उम्र में मेरे ऊपर रेलवे में घोटाला का आरोप लगाकर केस किया गया. इससे न तो कभी लालू जी घबराये हैं और न ही वह. जब कभी हमें बेचैनी या घबराहट होती है, तो लालू जी कहते हैं कि अपने मालिक के पास जाओ. आज एक बार फिर मैं अपने मालिक के पास आया हूं. जनता ही हमारी मालिक है. मालिक चाहे तो कुछ भी कर सकता है.

तेजस्वी ने भाजपा को दुबारा सरकार नहीं बनाने का मौका दिये जाने के लिए आगाह करते हुए कहा कि यदि भाजपा की केंद्र में दोबारा सरकार बनी तो आरक्षण को समाप्त कर दिया जायेगा. सरकारी नौकरी समाप्त हो जायेगी. बेरोजगारी दिन व दिन बढ़ती जा रही है. 22 लाख युवक बेरोजगार हैं. इसका आंकड़ा और बढ़ जायेगा. उन्होंने राजद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की. सभा की अध्यक्षता बेचू नारायण सहनी ने किया. मौके पर प्रत्याशी गुलाब यादव, सीताराम यादव, उमाकांत यादव, डा. फैयाज अहमद, मेराज आलम, मिंटू शहजादा, चंद्रजीत यादव, कमरूजम्मा, बंदना कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें