13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : पांचवें चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी. गौरतलब है कि पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है. इस चरण में बिहार,झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर सहित सात राज्यों की 51 सीटों के लिए मतदान होना है. पांचवें चरण में […]

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी. गौरतलब है कि पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है. इस चरण में बिहार,झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर सहित सात राज्यों की 51 सीटों के लिए मतदान होना है.

पांचवें चरण में बिहार की पांच, उत्तर प्रदेश 14 और राजस्थान की 12 सीटों पश्चिम बंगाल एवं मध्य प्रदेश की सात-सात, जम्मू कश्मीर की एक (लद्दाख) और झारखंड की चार सीटों पर चुनाव होगा. इस चरण में मतदान वाली प्रमुख सीटों में बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर, उत्तर प्रदेश की धरौहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा सीटें शामिल हैं.

इसके अलावा राजस्थान की गंगानगर, बीकानेर, चुरु, झुंझनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीटें शामिल हैं. पांचवें चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.अधिसूचना के अनुसार, नामांकन की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल है और मतदान छह मई को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें