चेन्नई : दीपक चाहर की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की शीर्ष दो टीमों की जंग में मंगलवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से पटखनी दी और अंक तालिका के टॉप पर जगह बनायी. इस जीत की भविष्यवाणी एक बच्ची ने पहले ही कर दी थी.
VIDEO
जी हां, यह भविष्यवाणी की थी ‘टर्बोनेटर’ हरभजन सिंह की बेटी हिनाया हीर पलाहा ने, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चला है. मैच के रिजल्ट आने से पहले हिनाया ने एक वीडियो में बताया कि केकेआर और चेन्नई के बीच खेले जा रहे मैच में उनके पिता हरभजन की टीम जीत दर्ज करेगी.
हिनाया का यह वीडियो हरभजन की पत्नी गीता बसरा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर पेज पर भी देखा जा सकता है. आप भी देखें हिनाया ने कैसे की भविष्यवाणी…