25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्षीय अबोध बालक की पिता-पुत्र ने की गला दबा कर हत्या, नहर में फेंका शव

लखीसराय/हलसी : सामाजिक नियमों को तार-तार करते हुए एक पड़ोसी पिता-पुत्र ने अपने बगल के पांच वर्षीय अबोध बालक की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को नहर में पुल के नीचे फेंक दिया. हत्यारों ने अपनी निर्ममता का परिचय देते हुए पत्थर से बच्चे के अंडकोश पर प्रहार किया था. घटना की जानकारी […]

लखीसराय/हलसी : सामाजिक नियमों को तार-तार करते हुए एक पड़ोसी पिता-पुत्र ने अपने बगल के पांच वर्षीय अबोध बालक की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को नहर में पुल के नीचे फेंक दिया. हत्यारों ने अपनी निर्ममता का परिचय देते हुए पत्थर से बच्चे के अंडकोश पर प्रहार किया था.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर रात दो बजे बच्चे के शव को बरामद किया. वहीं हत्या की घटना को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार भी कर लिया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह बेलदरिया गांव निवासी राधे श्याम साव की पत्नी सावित्री देवी अपने चार माह की बच्ची व पांच वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के साथ विगत कुछ दिनों से अपने मायके हलसी थाना क्षेत्र के गेरूआ पुरसंडा पंचायत के गेरुआ गांव में रह रही थी.
सोमवार को उसने खाना बनाते हुए अपने पांच वर्षीय पुत्र सूरज को खाने के लिए रोटी दी, जिसे लेकर सूरज घर के बाहर चला गया. उसके बाद से वह लापता हो गया. जब सावित्री खाना बनाकर कर निवृत्त हुई तो अपने बच्चे की खोजबीन शुरू की.
काफी खोजबीन के बाद जब सूरज नहीं मिला तो बच्चे के नाना उत्तम साव ने सावित्री देवी के साथ सोमवार की संध्या बच्चे के लापता होने की सूचना हलसी थाना को दी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. देर रात तक खोजबीन करने के क्रम में रात के लगभग दो बजे गांव के पास ही नहर में ढोकसा पुल के नीचे से बच्चे के शव को बरामद किया गया. बच्चे के गले पर दबाव के निशान के साथ ही अंडकोश पर प्रहार के निशान दिखायी दे रहे थे.
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष को बताया कि बीते दिनों पड़ोस के युवक गरीब साव के पुत्र सिंटू कुमार से किसी बात को लेकर सावित्री देवी के पिता उत्तम साव से कहासुनी हो गयी थी. इसी को लेकर इन लोगों के द्वारा हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की गयी थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी तथा सघन छापेमारी अभियान शुरू करने के कुछ देर बाद जब पुलिस आरोपी के घर पहुंचे तो वे लोग वहां से फरार हो गये. वहीं अन्य जगह छापेमारी के दौरान पड़ोसी गरीब साव को गांव में ही कुछ दूर एक अन्य घर से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके पुत्र सिंटू को गांव के मंदिर के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार पिता-पुत्र ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. दोनों के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हो रहा था बुरा हाल
दो भाई बहनों में बड़ा था मृतक सूरज
लखीसराय. हलसी थाना क्षेत्र के गेरूआ पुरसंडा पंचायत के गेरूआ गांव में सोमवार की देर शाम गांव के उत्तम साव के पांच वर्षीय नाती सूरज की गला दबा कर हत्या ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को झकझोर कर रख दिया.
घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. मृतक सूरज चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह बेलदरिया निवासी राधेश्याम साव के दो बच्चों में बड़ा था. इसके अलावा राधेश्याम साव की एक चार माह की बच्ची है.
मकान बनाने के दौरान मृतक के नाना के द्वारा हत्यारे सिंटू को डांटने का अंजाम भुगतना पड़ा अबोध बालक को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें