7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम गया. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के मतदानवाली 91 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा. […]

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम गया. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा.

आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के मतदानवाली 91 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा. इनमें से कुछ सीटों पर शाम चार बजे तक, कुछ पर पांच बजे तक और कुछ सीटों पर छह बजे तक मतदान होगा. निर्वाचन नियमों के अनुसार मतदान खत्म होने के समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाता है. इसके मुताबिक जिन सीटों पर शाम चार बजे तक मतदान है, उन सीटों पर मंगलवार शाम चार बजे से प्रचार थम गया. इसी प्रकार पांच और छह बजे तक मतदानवाली सीटों पर आज शाम पांच बजे और छह बजे से प्रचार पर पाबंदी लागू हो गयी. उत्तर प्रदेश की आठ और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर सुबह सात बजे से शाह छह बजे तक और बिहार, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और ओड़िशा में सीटों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.

चुनाव आचार संहिता के मुताबिक मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान थमने के दौरान सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा जनसभा या किसी अन्य माध्यम से प्रचार प्रतिबंधित रहेगा. चुनाव आयोग द्वारा पहले चरण के मतदान के लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद प्रचार अभियान जोर शोर से शुरू हो गया था. आयोग ने 17वीं लोकसभा के गठन के लिए 543 सीटों पर सात चरण में होनेवाले चुनाव का कार्यक्रम दस मार्च को घोषित किया था. पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई), असम की पांच और महाराष्ट्र की सात, ओड़िशा की चार और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें