दुर्जय पासवान
गुमला : लोहरदगा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने गुमला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशि रंजन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन से पहले सुखदेव भगत ने कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला जिसमें कई दिग्गज नेताओं की कमी खली.
यहां तक कि पूर्व सांसद डॉक्टर रामेश्वर उरांव, कांग्रेस के केंद्रीय सचिव डॉक्टर अरुण उरांव. पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव सहित कई नेता नामांकन के दौरान नजर नहीं नजर आये. बताया जा रहा है कि रामेश्वर उरांव रांची में हैं.
नामांकन के बाद सुखदेव भगत के एक करीबी ने कहा कि रामेश्वर आये या न आये. इससे मतलब नहीं है. हमारे लिए खुशी इस बात की है कि चमरा लिंडा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नामांकन में लोहरदगा जिला से काफी संख्या में कांग्रेसी नजर आये.
प्रत्याशी सुखदेव भगत के प्रस्तावक व समर्थक भी लोहरदगा जिला के ही थे.