मेदिनीनगर : रांची रोड रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ का 52 वां अधिवेंशन चल रहा है. चैत्र नवरात्र के अवसर पर आयोजित इस महायज्ञ में सोमवार को मानस के प्रसंग के अनुसार श्री सीताराम विवाहोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ भगवान श्रीराम की बारात निकाली गयी.
इसके बाद विवाह का विधान संपन्न हुआ. इस अवसर पर विवाह के मंगल गीत गाये गये. पाठ्यकर्ता व्यास मथुरानाथ चतुर्वेदी ने विवाह से जुड़े मंगल गीत गाये. इस अवसर पर राम विवाह का मनोहरी दृश्य उभर कर सामने आया. मानस प्रवक्ता रोहतास के पंडित विनोद पाठक, जौनपुर के रामेश्वरानंद, काशी के मानस कोकिला सुप्रिया पाठक ने प्रभु श्रीराम व माता सीता के विवाह से जुड़े रहस्य व संदेशों को बताया. कहा कि प्रभु श्रीराम ने जो संदेश दिया है, उसे आत्मसात करने की जरूरत है, तभी समाज में बेहतर वातावरण तैयार होगा. मुख्य यजमान के रूप में मनोज तिवारी व उनकी धर्म पत्नी थी.
यज्ञाचार्य पंडित अनुज पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री सीताराम विवाह उत्सव संपन्न कराया.इस अवसर पर काफी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे. इसे सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी, मंत्री उदय तिवारी, कोषाध्यक्ष वृजमोहन तिवारी, भागवत कथा समिति के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, अजय तिवारी अकेला,ललन तिवारी, संदीप विश्वकर्मा, अजय कुमार तिवारी, अखिलेश तिवारी, धनजु तिवारी आदि सक्रिय थे.