जमुई: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार कोबिहारके जमुई में सोनो के पैरा मटिहाना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाले दल को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है. दलितों व गरीबों की लड़ाई को आगे बढ़ाने वाले पार्टी को परेशान किया जाता है. एनडीए द्वारा आरक्षण समाप्त करने की साजिश रची जा रही है.
रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा जमुई लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी भूदेव चौधरी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे. जमुई से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी पर तंज कसते हुए इसे दलित हितैषी नहीं बल्कि परिवार हितैषी बताया. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान की पार्टी से दलित, गरीब व पिछड़ों को बड़ी उम्मीद थी. लेकिन, यह पार्टी आज भी परिवार से बाहर नहीं निकल सकी और इसलिए दलित व वंचित वर्ग के लोगों को लोजपा से निराशा हाथ लगी.
एनडीए में अपने कार्यकाल की यादों को साझा करते हुए कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के भीतर की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में कुल 40 केंद्रीय विश्वविद्यालय है, परंतु शायद ही किसी विश्वविद्यालय में दलित या ओबीसी का कोई वाइस चांसलर होगा. सभी जगह आरएसएस से चुन चुनकर उक्त पड़ पर आसीन किया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मोदी कर्पूरी ठाकुर के सपने को चूर-चूर कर देंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर भी हमलावर होते हुए कहा कि आंदोलन करने वालों को नीतीश सरकार पिटती है. दलित व पिछड़ा वर्ग के बच्चों की शिक्षा को लेकर जब आवाज उठाया तब सड़क पर हमें व कार्यकर्ताओं को पीटा गया. आज स्कूल भोजनालय बनकर रह गया. शिक्षकों को पढ़ाने की जगह हिसाब रखने का काम दिया गया. स्कूलों को उत्क्रमित किया, लेकिन संसाधन व शिक्षक नहीं दिया.
सभा को मुकेश सहिनी ने भी संबोधित किया. मौके पर चकाई विधायक सावित्री देवी, पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल, राजद नेता विजय शंकर यादव, चकाई विस से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी शशिभूषण प्रसाद सिंह, जिप प्रतिनिधि बलराम मंडल, रामानुज सिंह, नसीरुद्दीन भारती, नवल राय सहित महागठबंधन के घटक दलों के कई नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन ने किया.