गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दहेज के लिए हैवान बने पति ने शादी के 12 वर्षों बाद महज एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी एवं बच्ची को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पीड़िता ने पति सहित दो लोगों के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है.
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की रहनेवाली दिव्या देवी का आरोप है कि 12 वर्ष पूर्व जब उसकी शादी हुई थी दहेज में एक लाख रुपये देने की बात तय हुई थी, लेकिन मांग पूरी नहीं हो सकी तो उसे ससुराल जाते ही प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच उसे एक बेटी भी हो गयी. इधर, उसे मारपीट कर घर से