14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा, पंजाब में आप के साथ गठबंधन नहीं : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने रविवार को कहा कि हरियाणा और पंजाब में आप या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन के लिए उसकी कोई बातचीत नहीं चल रही और वह इन दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेगी. कांग्रेस ने यह बात आप के एक नेता द्वारा शनिवार को यह कहने के […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने रविवार को कहा कि हरियाणा और पंजाब में आप या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन के लिए उसकी कोई बातचीत नहीं चल रही और वह इन दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेगी.

कांग्रेस ने यह बात आप के एक नेता द्वारा शनिवार को यह कहने के बाद कही कि पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन तभी करेगी जब दोनों पार्टियां हरियाणा और चंडीगढ़ में भी साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ें. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आप के साथ गठबंधन को लेकर अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है. सुरजेवाला एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे जिसमें कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना अभियान अब होगा न्याय सामने रखा. उन्होंने कहा, आप सहित किसी भी पार्टी के साथ हरियाणा या पंजाब में गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं हो रही है. हम (दोनों राज्यों के लिए) अपने उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेंगे. उन्होंने कहा, पार्टी दिल्ली में आप के साथ गठबंधन के बारे में अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मुद्दे पर दिल्ली से अपनी पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा की. गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पार्टी की राष्ट्रीय राजधानी इकाई के प्रभारी पीसी चाको और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. गठबंधन के लिए एक और पूर्व शर्त के तौर पर आप ने कांग्रेस से कहा है कि वह दिल्ली के वास्ते पूर्ण राज्य के लिए अपने समर्थन की घोषणा करे. आप ने कांग्रेस को कथित रूप से कहा है कि वह चंडीगढ़ में उसे समर्थन करेगी यदि वह उसे हरियाणा में तीन सीटों पर चुनाव लड़ने दे जिसमें फरीदाबाद, गुड़गांव और करनाल शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें