रविकांत साहू, सिमडेगा
खूंटी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने बानो प्रखंड के सोदे घाट, हुरदा, गेरदा, रायकेरा, पाडो, नौमील व बानो में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री मुंडा का विभिन्न गांव में माला पहनाकर स्वागत किया गया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए भारत नये राष्ट्र के रूप में नया इतिहास रचने जा रहा है.
भारत के वैज्ञानिकों ने सामरिक शक्ति बढ़ाकर भारत का मान बढ़ाया है. क्षेत्र व देश का विकास भाजपा ही कर सकती है. क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा का साथ दें. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में देश मजबूत हुआ है.
उन्होंने कहा कि मैं भी अर्जुन हूं. क्षेत्र के हर घर के लोग भी अर्जुन हैं. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लोगों का मान व सम्मान बढ़ा है. बानो पहुंचने पर श्री मुंडा ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया. श्रद्धासुमन अर्पित किया. संचालन शिवराज बड़ाईक ने किया.
इस अवसर पर विनय लाल, ओमप्रकाश साहू, संजय ठाकुर, शेखर गुप्ता, रोहित सिंह, कोचे मुंडा, सुशील श्रीवास्तव, अजित तोपनो, विकास साहु, रूपेश बड़ाईक, शिवचरण सिंह, पन्नालाल ओहदार, भुषण साहु, बलराम सिंह, शिवराज बड़ाईक, बुधेश्वर सिंह, सुरेश सिंह, भुनेश्वर सिंह, टकबर सिंह, ललित सिंह, विश्वनाथ बड़ाईक, गंगा सिंह, भोला साहु, ओमप्रकाश साहु के आलवा अन्य लोग उपस्थित थे.
बानो की महिलाओं ने अर्जुन मुंडा को दिया 1001 रुपये चंदा
आज बानो प्रखंड के रायकेरा में स्थानीय वृद्ध माताओं ने अपने वृद्धावस्था पेंशन से खूंटी लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को नामांकन के लिए 1001 रुपये सहयोग राशि प्रदान की. श्री मुंडा ने उन माताओं का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. श्री मुंडा ने कहा कि मैं इस ऋण को जीवन में कभी नहीं चुका पाऊंगा.